जबलपुर : मध्यप्रदेश में संचालित 108 एंबुलेंस को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं. एंबुलेंस संचालक फर्जीवाड़ा कर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं तो इनमें चलने वाला स्टाफ भी मनमानी की सारी सीमाएं तोड़ रहे हैं. अब जबलपुर में एक एंबुलेंस ड्राइवर पर शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगा है. बताया जाता है कि शराब के नशे में टुन्न एंबुलेंस ड्राइवर की अस्पताल में पिटाई कर दी गई. बता दें कि इससे पहले भी जबलपुर में 108 एम्बुलेंस स्टाफ पर गंभीर आरोप लग चुके हैं.
पाटन से जबलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाना था बच्ची को
मामले के अनुसार जबलपुर के पाटन में रहने वाले सूरज चक्रवर्ती अपने बच्ची का इलाज करवाने के लिए पाटन की सरकारी अस्पताल में पहुंचे. बच्ची ज्यादा बीमार थी इसलिए सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने उनसे कहा कि इसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाना होगा. बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब थी. इसलिए डॉक्टर ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाने की सलाह दी. सूरज चक्रवर्ती ने भी हेल्पलाइन नंबर से 108 एंबुलेंस बुलवाई. थोड़ी देर में एंबुलेंस अस्पताल पहुंच गई. सूरज चक्रवर्ती का आरोप है "ड्राइवर शराब के नशे में धुत था."
अस्पताल के गार्ड व एंबुलेंस ड्राइवर के बीच विवाद
बच्ची के परिजनों ने बताया "एंबुलेंस के ड्राइवर ने पैसों की मांग की. इस बीच में प्राथमिक चिकित्सालय के डॉक्टर सामने आए और उन्होंने देखा कि ड्राइवर नशे में है तो दुर्घटना की संभावना को देखते हुए मरीज को जाने से मना कर दिया." इसके बाद अस्पताल के गार्ड ने एंबुलेंस ड्राइवर से पूछताछ की. इस पर ड्राइवर और अस्पताल के गार्ड के बीच में विवाद हो गया. आरोप है कि एंबुलेंस का ड्राइवर गाड़ी इतनी तेज लेकर वहां से गया कि यदि सामने कोई आ जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
- रिश्वत नहीं देने पर सरकारी एंबुलेंस ने मरीज को रास्ते में उतारा, मरीज का आरोप- ड्राइवर ने 1 हजार रु मांगे
- शिवपुरी में इलाज के अभाव में आदिवाासी परिवार की मासूम बच्ची की मौत, न इलाज मिला और न एंबुलेंस
एंबुलेंस ड्राइवर को तुरंत सेवा से बर्खास्त किया
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. संजय मिश्रा ने बताया "ड्राइवर के खिलाफ शराब पीकर 108 एंबुलेंस चलाने की शिकायत मिली थी और उसका अस्पताल के गार्ड से भी विवाद हुआ था. इसलिए 108 एंबुलेंस के ड्राइवर को तुरंत सेवा से बर्खास्त कर दिया है. 108 एंबुलेंस पर उनका सीधा नियंत्रण नहीं होता बल्कि यह भोपाल से संचालित होती हैं."