कोडरमा: जिले के सतगावां प्रखंड की कटैया पंचायत के भाखरा गांव में मंगलवार को शहीद जवान संतोष पासवान की प्रतिमा का अनावरण किया गया. दिल्ली और रांची से आए आईटीबीपी के अधिकारियों ने डिप्टी कमांडेंट ज्योति प्रकाश की अगुआई में संतोष पासवान के परिजनों के साथ प्रतिमा का अनावरण किया.
भाखरा गांव में संतोष पासवान के घर से कुछ दूरी पर ही आईटीबीपी के द्वारा शहीद स्मारक का निर्माण कराया गया था, जहां मंगलवार को उनकी प्रतिमा स्थापित की गई और उसका अनावरण किया गया. मौके पर शहीद संतोष पासवान के माता-पिता समेत पूरा परिवार और काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गई थी संतोष की जान
बता दें कि 25 जून 2013 को उत्तराखंड के केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा के बीच वहां फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा था. जिसमें एनडीआरएफ की टीम के साथ संतोष पासवान भी हेलीकॉप्टर से खराब मौसम के बीच लोगों को रेस्क्यू कर रहे थे. इसी क्रम में हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण क्रैश हो गया था और इस घटना में संतोष पासवान की मौत हो गई थी.
संतोष पासवान ग्रामीणों के लिए बने प्रेरणा स्त्रोत
गांव के बीच शहीद स्मारक में संतोष पासवान की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और इस कार्य के लिए आइटीबीपी की सराहना कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि शहीद संतोष पासवान ग्रामीणों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.
गौरवान्वित महसूस करने वाला पलः डिप्टी कमांडेंट
वहीं कार्यक्रम में शामिल आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट ज्योति प्रकाश ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए संतोष पासवान ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे. आज उनके गांव में आकर उन्हें भी गौरवान्वित महसूस हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
हजारीबाग में शहीद स्मारक पर मनाया गया दीपोत्सव, 'एक दीया शहीदों के नाम' के जरिए दी गई श्रद्धांजलि