कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के साथ लगते बबेली में आईटीबीपी के इंस्ट्रक्टर की गिरने से मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस की टीम ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.
पुलिस दुर्घटना के कारणों की छानबीन में जुटी हुई है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक आईटीबीपी संस्थान बबेली में आईटीबीपी सेकेंड बटालियन बबेली में बतौर इंस्ट्रक्टर के पद पर तैनात था. मृतक रायसन के पास मलोगी गांव के साथ आईटीबीपी के जवानों को पर्वतारोहण का प्रशिक्षण दे रहा था. यहां दो से 28 दिसंबर तक चलने वाले शिविर में जवानों को पहाड़ी पर रस्सी के सहारे चढ़ने और उतरने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. इस दौरान पहाड़ी से रस्सी खोलते समय जवान अनियंत्रित होकर 20 से 25 फीट नीचे सिर के बल गिर गया. मौके पर मौजूद दूसरे जवानों ने उसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया.
उत्तराखंड का रहने वाला था जवान
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है. वही, मृतक की पहचान सुनील सिंह 37 पुत्र बसबंत सिंह निवासी मनोहर बाग डाकघर तहसील जोशीमठ जिला चमोली उत्तराखंड के रूप में हुई है. एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि, 'पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कार की टक्कर लगने से कई फीट दूर गिरा स्कूटी सवार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना