नर्मदापुरम: प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में बड़ी घटना सामने आई है. सोमवार शाम को प्लेटफार्म नंबर 2 पर आ रही मैसूर रानी कमलापति सहरसा एक्सप्रेस के सेकेंड एसी के दो पहिए पटरी से उतर गए. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारी और अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. वहीं ट्रेन के अचानक पहिए उतरने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है.
मैसूर रानी कमलापति ट्रेन की 2 बोगी पटरी से उतरीं
मैसूर रानी कमलपति स्पेशल यात्री ट्रेन सोमवार शाम 6 बजकर 10 मिनट पर इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर प्रवेश कर रही थी. ट्रेन का इंजन प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंच गया था, लेकिन तभी ट्रेन के कोच बी-1 और बी-2 पटरी से उतर गये. कोचों को तेजी से हिलता देख बोगी में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे अधिकारी की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी. बता दें ट्रेन रानी कमलपति स्टेशन से पटना की तरफ जा रही थी.
भोपाल-इटारसी आवागमन अवरुद्ध
ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद भोपाल-इटारसी रेलवे यातायात कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गया. पटरी से उतरे कोचों को वापस पटरी पर लाने की कवायद स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने की. समय ज्यादा लगने के चलते रेलवे ने ट्रेन की बेपटरी दो बोगी को घटना स्थल पर छोड़ ट्रेन को रात 9.16 मिनट पर रवाना कर दिया. सूत्र बता रहे हैं कि ट्रेन प्लेटफार्म पर प्रवेश कर रही थी. इस कारण यात्रियों की जान बच सकी है.
मौके पर पहुंचे डीआरएम
घटना के बाद रात 8 बजे भोपाल रेलवे मंडल के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी भी रेलवे स्टेशन इटारसी पहुंचे. मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली. हादसे के बाद से इटारसी रेलवे स्टेशन के दो और तीन नंबर प्लेटफार्म बाधित हो गये. कई यात्री ट्रेनों को छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन पर रोका गया. भोपाल डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि "रेल यातायात ज्यादा समय के लिए बाधित नहीं हुआ. यात्री ट्रेनों को बायपास गुड्स ट्रेन रूट से डायवर्ट कर चला जा रहा है. बेपटरी हुईं बोगियों को जल्द ही ट्रैक पर लाकर यातायात सुचारू कर दिया जाएगा."
यहां पढ़ें... अब नहीं होगी ट्रेनों में टक्कर, आ गया रेलवे का एक्सीडेंट प्रूफ सुरक्षा कवच, कैसे करेगा काम |
देश में बड़े ट्रेन हादसे
गौरतलब है कि देश में इन दिनों कई राज्यों से ट्रेन हादसे की खबरें सामने आई हैं. यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हादसे में 2 लोगों की जान चली गई थी. इसके अलावा कंचनजंघा एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के रंगपानी स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 30 लोग घायल हुए थे. वहीं आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम पलासा और विशाखापट्टनम रायगढ़ की टक्कर हुई थी, इस घटना में 11 लोगों ने जान गंवाई थी.