ETV Bharat / state

परिवहन विभाग के लिए बड़ी चुनौती, पांच दिन में एक लाख वाहनों पर लगानी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट - Last date for HSRP

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 5, 2024, 8:39 PM IST

10 अगस्त तक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाना जरूरी है. इसके बाद बिना एचएसआरपी के वाहनों को सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं होगी. अलवर जिले में अभी करीब एक लाख वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगना अभी शेष है.

HIGH SECURITY NUMBER PALTE,  LAST DATE FOR HSRP IN VEHICLES
परिवहन विभाग के लिए बड़ी चुनौती. (ETV Bharat alwar)
प्रांतीय परिवहन अधिकारी सतीश कुमार (ETV Bharat Alwar)

अलवर : वाहनों पर लगाई जाने वाली हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) वाहन मालिकों के लिए ही नहीं, बल्कि परिवहन विभाग के लिए भी बड़ी चुनौती बनी हुई है. कारण है कि आगामी 10 अगस्त तक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाना या उसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. इसके बाद बिना एचएसआरपी के वाहनों को सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं होगी. बिना एचएसआरपी के वाहनों के पकड़े जाने पर चालान किया जाएगा. बड़ी समस्या यह कि अलवर जिले में अभी करीब एक लाख वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगना अभी शेष है. महज पांच दिनों में इतनी बड़ी संख्या में वाहनों पर एचएसआरपी लगाना आसान काम नहीं है. परिवहन विभाग की ओर से पूर्व में कई बार वाहन मालिकों को एचएसआरपी लगवाने की तारीखें बढ़ाई जा चुकी हैं.

प्रांतीय परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि परिवहन विभाग ने अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत सभी तरह के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाने के आदेश दिए हुए हैं. परिवहन विभाग की ओर से गत 30 जून तक अलवर जिले में सभी वाहनों पर एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य किया था, लेकिन यह लक्ष्य पूरा नहीं होने पर विभाग की ओर से अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया गया. अब 10 अगस्त तक वाहन मालिकों को अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य किया गया है, लेकिन अब भी अलवर जिले में करीब लाख वाहन मालिकों ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट न तो लगवाई है और न ही उसके लिए परिवहन विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है.

इसे भी पढ़ें- अलवर में 1.20 लाख वाहन मालिकों को लगवानी होगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना - deadline of HSRP in Alwar

चेतावनी के बाद भी गंभीरता से नहीं ले रहे लोग : अलवर जिले में परिवहन विभाग की ओर से वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट लगवाने की बार-बार चेतावनी दी गई. प्रांतीय परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि एचएसआरपी नहीं लगवाने पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई, लेकिन वाहन मालिक परिवहन विभाग की चेतावनी को अब भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इसी का नतीजा है कि अंतिम तारीख में पांच दिन बचने के बाद भी अलवर जिले में अभी एक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं लगवाई है.

सतीश कुमार ने बताया कि अलवर के ग्रामीण क्षेत्र के वाहन मालिक में सूचना के अभाव के चलते लोग अभी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने में असमर्थ हैं इसके लिए जिला परिवहन विभाग की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरूकता के प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि कई लोगों को लगता है कि कुछ दिन तक यह कार्रवाई जारी रहेगी इसके बाद कार्रवाई में ढिलाई पड़ती जाएगी इस पर परिवहन अधिकारी ने कहा कि 10 अगस्त के बाद 11 अगस्त से लगातार कार्रवाई का दौर जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें- जरूरी खबर : अब वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य, नहीं लगी होने पर भरना होगा इतना जुर्माना - high security number plate

आगे की मिल रही है तिथि : हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाने के लिए वाहन मालिक सीयाएम (SIAM) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें. हालांकि, पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद वाहन मालिकों को नंबर प्लेट लगवाने के लिए आगे की तिथि मिल रही है, लेकिन चेकिंग के दौरान व्यक्ति यदि अपना रजिस्ट्रेशन स्लिप दिखाता है, तो परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से उसे मान्य माना जाएगा.

सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के चार्ज

वाहन राशि
बाइक 425
तिपहिया 470
चौपहिया 695
मध्यम व भारी वाहन 730
कृषि संबंधित वाहन 495

प्रांतीय परिवहन अधिकारी सतीश कुमार (ETV Bharat Alwar)

अलवर : वाहनों पर लगाई जाने वाली हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) वाहन मालिकों के लिए ही नहीं, बल्कि परिवहन विभाग के लिए भी बड़ी चुनौती बनी हुई है. कारण है कि आगामी 10 अगस्त तक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाना या उसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. इसके बाद बिना एचएसआरपी के वाहनों को सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं होगी. बिना एचएसआरपी के वाहनों के पकड़े जाने पर चालान किया जाएगा. बड़ी समस्या यह कि अलवर जिले में अभी करीब एक लाख वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगना अभी शेष है. महज पांच दिनों में इतनी बड़ी संख्या में वाहनों पर एचएसआरपी लगाना आसान काम नहीं है. परिवहन विभाग की ओर से पूर्व में कई बार वाहन मालिकों को एचएसआरपी लगवाने की तारीखें बढ़ाई जा चुकी हैं.

प्रांतीय परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि परिवहन विभाग ने अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत सभी तरह के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाने के आदेश दिए हुए हैं. परिवहन विभाग की ओर से गत 30 जून तक अलवर जिले में सभी वाहनों पर एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य किया था, लेकिन यह लक्ष्य पूरा नहीं होने पर विभाग की ओर से अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया गया. अब 10 अगस्त तक वाहन मालिकों को अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य किया गया है, लेकिन अब भी अलवर जिले में करीब लाख वाहन मालिकों ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट न तो लगवाई है और न ही उसके लिए परिवहन विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है.

इसे भी पढ़ें- अलवर में 1.20 लाख वाहन मालिकों को लगवानी होगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना - deadline of HSRP in Alwar

चेतावनी के बाद भी गंभीरता से नहीं ले रहे लोग : अलवर जिले में परिवहन विभाग की ओर से वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट लगवाने की बार-बार चेतावनी दी गई. प्रांतीय परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि एचएसआरपी नहीं लगवाने पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई, लेकिन वाहन मालिक परिवहन विभाग की चेतावनी को अब भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इसी का नतीजा है कि अंतिम तारीख में पांच दिन बचने के बाद भी अलवर जिले में अभी एक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं लगवाई है.

सतीश कुमार ने बताया कि अलवर के ग्रामीण क्षेत्र के वाहन मालिक में सूचना के अभाव के चलते लोग अभी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने में असमर्थ हैं इसके लिए जिला परिवहन विभाग की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरूकता के प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि कई लोगों को लगता है कि कुछ दिन तक यह कार्रवाई जारी रहेगी इसके बाद कार्रवाई में ढिलाई पड़ती जाएगी इस पर परिवहन अधिकारी ने कहा कि 10 अगस्त के बाद 11 अगस्त से लगातार कार्रवाई का दौर जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें- जरूरी खबर : अब वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य, नहीं लगी होने पर भरना होगा इतना जुर्माना - high security number plate

आगे की मिल रही है तिथि : हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाने के लिए वाहन मालिक सीयाएम (SIAM) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें. हालांकि, पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद वाहन मालिकों को नंबर प्लेट लगवाने के लिए आगे की तिथि मिल रही है, लेकिन चेकिंग के दौरान व्यक्ति यदि अपना रजिस्ट्रेशन स्लिप दिखाता है, तो परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से उसे मान्य माना जाएगा.

सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के चार्ज

वाहन राशि
बाइक 425
तिपहिया 470
चौपहिया 695
मध्यम व भारी वाहन 730
कृषि संबंधित वाहन 495
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.