जयपुर. राजस्थान में मेघ मेहरबान बने हुए हैं. पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, वहीं पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तरी बंगाल की खाड़ी, बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जबकि मानसून ट्रफ लाइन अपने सामान्य अवस्था में है. जिसके असर से पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों पर आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने और अधिकांश स्थानों पर बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. भरतपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के भी कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है.
बांसवाड़ा में झमाझम बरसे मेघ: पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा हुई है. आज दिनभर के दौरान करौली, टोंक, सवाईमाधोपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, भरतपुर और नागौर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा हुई है, जबकि बांसवाड़ा, बूंदी और भरतपुर जिले में कहीं कहीं अति भारी वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश केसरपुरा, बांसवाड़ा में 157 एमएम दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान के रियाबाड़ी, नागौर में 72 एमएम बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री बीकानेर और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया.
पढें: सावन में नहाया जयपुर, पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर जारी, दौसा में 197 मिमी बरसा पानी
अगले एक हफ्ते यह रहेगा हाल-ए-मौसम: मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने और अधिकांश स्थानों पर बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. भरतपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के भी कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अनेक स्थानों पर 29 से 31 जुलाई के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है.