ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने कहा सभी जर्नलिस्ट पब्लिशर बन गए हैं! फेक न्यूज को रोकना सबकी सामाजिक जिम्मेदारी - MINISTER STATEMENT ON FAKE NEWS

पलामू में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कहा कि फेक न्यूज रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है.

MINISTER STATEMENT ON FAKE NEWS
अधिकारियों संग बैठक करते केंद्रीय मंत्री (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2024, 5:04 PM IST

पलामूः आज हर हाथ में मोबाइल है सभी जर्नलिस्ट और पब्लिशर बन गए हैं. फेक न्यूज को लेकर सभी को सावधान रहने की जरूरत है और इसे रोकना एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है. यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने पलामू में मीडिया से बातचीत करते हुए कही है.

फेक न्यूज रोकना हम सबकी जिम्मेदारी: एल. मुरुगन (Etv Bharat)

एल मुरूगन पलामू में नीति आयोग की योजनाओं की समीक्षा करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. फेक न्यूज के बारे में मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने के बाद एल मुरुगन ने कहा कि अखबारों और चैनलों के पास एक सिस्टम डेवलप है. आज हर हाथ में मोबाइल है सभी जर्नलिस्ट और पब्लिशर बन गए हैं. फेक न्यूज को लेकर संसद में भी बातें कही गई हैं. इसे रोकने के लिए सामाजिक जिम्मेदारी सभी को निभानी होगी. न्यूज को पब्लिश करने से पहले इसकी सत्यता की जांच करना जरूरी है.

केंद्रीय मंत्री ने पलामू में स्कूल ड्रॉप आउट सर्वे का दिया निर्देश

केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने कहा कि पलामू में स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों का सर्वे करने का निर्देश दिया गया है. सर्वे में यह पता लगाने को कहा गया है कि स्कूल ड्रॉप आउट क्यों हो रहा है? सर्वे के बाद ड्रॉप आउट सभी बच्चों को स्कूल से जोड़ने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, आधारभूत संरचना, प्रधानमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं समीक्षा की गई एवं विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि वह कई योजनाओं का जायजा लेंगे एवं उसकी समीक्षा करेंगे. उन्होंने बताया कि पलामू में महिलाओं के लिए 300 करोड़ बजट की मंजूरी दी गई है. 49 विभिन्न तरह के इंडिकेटरों की समीक्षा की गई है, जिसमें पाया गया है कि पलामू में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 25 रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें 20 का निर्माण कार्य मार्च महीने तक पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:

केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन पहुंचे पलामू, सदर अस्पताल, रेलवे प्रोजेक्ट और स्ट्रॉबेरी की खेती का लेंगे जायजा - MINISTER L MURUGAN

पलामू सांसद का आरोप: कांग्रेस के कार्यकाल में हर वक्त अंबेडकर और आरक्षण का विरोध किया गया

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार से की जनजातीय और कृषि विश्वविद्यालय की मांग

पलामूः आज हर हाथ में मोबाइल है सभी जर्नलिस्ट और पब्लिशर बन गए हैं. फेक न्यूज को लेकर सभी को सावधान रहने की जरूरत है और इसे रोकना एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है. यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने पलामू में मीडिया से बातचीत करते हुए कही है.

फेक न्यूज रोकना हम सबकी जिम्मेदारी: एल. मुरुगन (Etv Bharat)

एल मुरूगन पलामू में नीति आयोग की योजनाओं की समीक्षा करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. फेक न्यूज के बारे में मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने के बाद एल मुरुगन ने कहा कि अखबारों और चैनलों के पास एक सिस्टम डेवलप है. आज हर हाथ में मोबाइल है सभी जर्नलिस्ट और पब्लिशर बन गए हैं. फेक न्यूज को लेकर संसद में भी बातें कही गई हैं. इसे रोकने के लिए सामाजिक जिम्मेदारी सभी को निभानी होगी. न्यूज को पब्लिश करने से पहले इसकी सत्यता की जांच करना जरूरी है.

केंद्रीय मंत्री ने पलामू में स्कूल ड्रॉप आउट सर्वे का दिया निर्देश

केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने कहा कि पलामू में स्कूल ड्रॉप आउट बच्चों का सर्वे करने का निर्देश दिया गया है. सर्वे में यह पता लगाने को कहा गया है कि स्कूल ड्रॉप आउट क्यों हो रहा है? सर्वे के बाद ड्रॉप आउट सभी बच्चों को स्कूल से जोड़ने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, आधारभूत संरचना, प्रधानमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं समीक्षा की गई एवं विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि वह कई योजनाओं का जायजा लेंगे एवं उसकी समीक्षा करेंगे. उन्होंने बताया कि पलामू में महिलाओं के लिए 300 करोड़ बजट की मंजूरी दी गई है. 49 विभिन्न तरह के इंडिकेटरों की समीक्षा की गई है, जिसमें पाया गया है कि पलामू में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 25 रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें 20 का निर्माण कार्य मार्च महीने तक पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:

केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन पहुंचे पलामू, सदर अस्पताल, रेलवे प्रोजेक्ट और स्ट्रॉबेरी की खेती का लेंगे जायजा - MINISTER L MURUGAN

पलामू सांसद का आरोप: कांग्रेस के कार्यकाल में हर वक्त अंबेडकर और आरक्षण का विरोध किया गया

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार से की जनजातीय और कृषि विश्वविद्यालय की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.