ETV Bharat / state

नोएडा में BHEL की डिप्टी मैनजर की मौत मामले में IRS अधिकारी गिरफ्तार - BHEL deputy manager MURDER CASE - BHEL DEPUTY MANAGER MURDER CASE

नोएडा पुलिस ने बीएचईएल की डिप्टी मैनजर की मौत मामले में IRS अधिकारी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

BHEL की डिप्टी मैनजर की मौत मामले में IRS अधिकारी गिरफ्तार
BHEL की डिप्टी मैनजर की मौत मामले में IRS अधिकारी गिरफ्तार (Etv Bharat REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 26, 2024, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आईआरएस अधिकारी के फ्लैट में शनिवार को बीएचईएल की डिप्टी मैनजर का शव मिला था. इस मामले में मृतक युवती के पिता ने आईआरएस अधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. थाना क्षेत्र सेक्टर-39 पुलिस ने इस मामले में आरोपी आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि जिस समय घटना हुई आईआरएस ऑफिसर भी उस वक्त फ्लैट में मौजूद था. डिप्टी मैनेजर एचआर और आईआरएस दोनों पिछले 3 साल से रिलेशनशिप में थे. शुरुआती जांच में आरोपी आईआरएस ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि उनकी महिला मित्र ने दूसरे कमरे में खुद को बंद कर आत्महत्या की है. सोसाइटी की सिक्योरिटी ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तब उनको जानकारी हुई.

पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है. वहीं, युवती के पिता का आरोप है कि आईआरएस अधिकारी और बीएचईएल की डिप्टी मैनेजर एचआर की मुलाकात डेटिंग ऐप के जरिये हुई थी. जल्द ही मुलाकात नजदीकी में बदल गई. आईआरएस अधिकारी ने डिप्टी मैनेजर से शादी करने का वादा किया. जब उसपर शादी का दबाव बनाया गया तो उसने युवती की हत्या कर डाली.

थाना प्रभारी ने बताया कि 2016 बैच के आईआरएस अधिकारी लोटस बुलेवर्ड सोसायटी के एक फ्लैट में रहते हैं. शनिवार की शाम करीब 4 बजे उस फ्लैट में एक महिला के आत्महत्या की सूचना मिली. मौके पर टीम पहुंची तो फ्लैट के एक कमरे में शव पड़ा था. पुलिस को शुरुआती जांच में यह जानकारी हुई कि महिला ने आत्महत्या की है. कारण यह सामने आया कि पिछले 3 साल से दोनों के बीच रिश्ता था. अब महिला शादी करना चाह रही थी. इसी बात को लेकर शनिवार को दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.

अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप: मृतक युवती के पिता का आरोप है कि अधिकारी ने शादी का झांसा देकर मृतिका को भरोसे में लिया हुआ था. अक्सर मारपीट और अभद्र व्यवहार भी करता था. पुलिस महिला के शव का पोस्टमार्टम करा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. दोनों के मोबाइल की भी जांच जारी है. सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आईआरएस अधिकारी के फ्लैट में शनिवार को बीएचईएल की डिप्टी मैनजर का शव मिला था. इस मामले में मृतक युवती के पिता ने आईआरएस अधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. थाना क्षेत्र सेक्टर-39 पुलिस ने इस मामले में आरोपी आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि जिस समय घटना हुई आईआरएस ऑफिसर भी उस वक्त फ्लैट में मौजूद था. डिप्टी मैनेजर एचआर और आईआरएस दोनों पिछले 3 साल से रिलेशनशिप में थे. शुरुआती जांच में आरोपी आईआरएस ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि उनकी महिला मित्र ने दूसरे कमरे में खुद को बंद कर आत्महत्या की है. सोसाइटी की सिक्योरिटी ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तब उनको जानकारी हुई.

पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है. वहीं, युवती के पिता का आरोप है कि आईआरएस अधिकारी और बीएचईएल की डिप्टी मैनेजर एचआर की मुलाकात डेटिंग ऐप के जरिये हुई थी. जल्द ही मुलाकात नजदीकी में बदल गई. आईआरएस अधिकारी ने डिप्टी मैनेजर से शादी करने का वादा किया. जब उसपर शादी का दबाव बनाया गया तो उसने युवती की हत्या कर डाली.

थाना प्रभारी ने बताया कि 2016 बैच के आईआरएस अधिकारी लोटस बुलेवर्ड सोसायटी के एक फ्लैट में रहते हैं. शनिवार की शाम करीब 4 बजे उस फ्लैट में एक महिला के आत्महत्या की सूचना मिली. मौके पर टीम पहुंची तो फ्लैट के एक कमरे में शव पड़ा था. पुलिस को शुरुआती जांच में यह जानकारी हुई कि महिला ने आत्महत्या की है. कारण यह सामने आया कि पिछले 3 साल से दोनों के बीच रिश्ता था. अब महिला शादी करना चाह रही थी. इसी बात को लेकर शनिवार को दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.

अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप: मृतक युवती के पिता का आरोप है कि अधिकारी ने शादी का झांसा देकर मृतिका को भरोसे में लिया हुआ था. अक्सर मारपीट और अभद्र व्यवहार भी करता था. पुलिस महिला के शव का पोस्टमार्टम करा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. दोनों के मोबाइल की भी जांच जारी है. सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.