साहिबगंज: सदर प्रखंड के दियारा क्षेत्र के किशन प्रसाद से लालबथानी तक करीब छह किलोमीटर तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कराया जा रहा है. इस बीच छह पुल-पुलियों का भी निर्माण किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य का ठेका बिहार की एक कंपनी को मिला है. पिछले साल सितंबर 2023 में इस निर्माण कार्य के पूरा होने का समय तय था. लेकिन ठेकेदार द्वारा आज तक काम पूरा नहीं किया गया है.
दियारा क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आता है. सड़क निर्माण के बाद गार्डवाल का निर्माण नहीं कराया गया है. इससे आने वाले दो महीनों में बारिश और बाढ़ के दौरान सड़क के बह जाने का डर है. सड़क टूटने की भी आशंका है.
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए. सड़क को आधा इंच वेदी से पिच कर दिया गया है. यदि कोई वाहन जोर से ब्रेक लगाता है तो सड़क उखड़ने लगता है. छह किलोमीटर तक कई पुल-पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है. कई जगहों पर कंपनी द्वारा सड़क नहीं बनायी गयी है. जिससे हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ठेकेदार को सड़क बनाने से पहले गार्डवाल बनाने को कहा गया, लेकिन कंपनी के लोग सुनते ही नहीं. अपनी इच्छानुसार काम कर रहे हैं. इस बार बाढ़ में सड़क क्षतिग्रस्त हो जायेगी. पीएमजीएसवाई योजना को लूटा जा रहा है. जिला प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है. निरीक्षण करने पर कई खामियां सामने आ सकती हैं.
"मामला संज्ञान में आया है. कंपनी द्वारा समय पर काम पूरा नहीं करना जांच का विषय है. सड़क की गुणवत्ता की जांच करायी जायेगी. पुल पुलिया का अब तक निर्माण नहीं होना तथा गार्डवाल का निर्माण नहीं होना भी जांच का मामला है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी." - हेमंत सती, उपायुक्त
यह भी पढ़ें: दुमका में वोट बहिष्कार! पर्वतपुर के लोगों ने कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं - Lok Sabha Election 2024