ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: सीता सोरेन ने परिवार को धोखा दियाः इरफान अंसारी - IRFAN ANSARI STATEMENT

जामताड़ा में इरफान अंसारी और सीता सोरेन के बीच मुकाबला है. दोनों तरफ से बयानबाजी शुरू हो गई है.

IRFAN ANSARI STATEMENT
इरफान अंसारी और सीता सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2024, 1:22 PM IST

जामताड़ाः भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के जामताड़ा पहुंचते ही कांग्रेस के लगातार दो बार से विधायक बनते आ रहे इरफान अंसारी आक्रमक नजर आ रहे हैं. इरफान अंसारी ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर सोरेन परिवार को धोखा देने का आरोप लगाया है.

भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के सक्रिय होते ही इरफान अंसारी भड़के
जामताड़ा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन को अपना प्रत्याशी बनाया है. भाजपा से टिकट मिलने के बाद सीता सोरेन जामताड़ा में सक्रिय हो गई हैं. दौरा भी शुरू कर दिया है. सीता सोरेन के सक्रिय होते ही इरफान अंसारी भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर हमलावर नजर आ रहे हैं. उन्होंने सीता सोरेन पर सोरेन परिवार और गुरुजी को धोखा देने का आरोप लगाया. इरफान अंसारी ने कहा कि जिस भाजपा ने गुरुजी की मुंह पर कालिख पोतने की बात कही. एक आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया. आज सीता सोरेन ने परिवार को धोखा देकर उस पार्टी की गोद में बैठने का काम किया है.

इरफान अंसारी और सीता सोरेन का बयान (ईटीवी भारत)

सीता सोरेन को बताया बाहरी उम्मीदवार
इरफान अंसारी में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को बाहरी उम्मीदवार बताया है. उन्होंने कहा कि यहां पर बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेगा. इससे चुनाव में कोई फर्क करने वाला नहीं है.

सीता सोरेन ने लगाया आरोप

वहीं जामताड़ा विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने भी दौरा करना शुरू कर दिया है. दौर के क्रम में जामताड़ा पहुंचने पर सीता सेरेन ने हेमंत सरकार पर हमला बोला और राज्य की जनता के साथ धोखा करने और झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जामताड़ा से विधायक बनी तो जामताड़ा का कायाकल्प होगा

सीता सोरेन ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार हमेशा राज्य की जनता को धोखा देते आ रही है. झूठ बोलने का काम कर रही है. कहा कि सरकार ने युवाओं को धोखा दिया. बेरोजगारी, पलायन को बड़ी समस्या बताया. सीता सोरेन ने कहा कि जामा में विधायक रहते अपने पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के अधूरे काम को पूरा करने सपना था लेकिन जिस पार्टी में थी उस पार्टी में रहकर काम नहीं कर पाई. सीता सोरेन कहा कि भाजपा ने संकल्प लिया है बदलाव का. इसलिए राज्य में बदलाव जरूरी है.

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand Election 2024: इरफान अंसारी ने भाजपा पर साधा निशाना, लगाया परिवारवाद की जननी होने का आरोप

चुनाव तारीखों पर कांग्रेस-जेएमएम का एतराज, बीजेपी पर आयोग को बरगलाने का लगाया आरोप

जामताड़ाः भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के जामताड़ा पहुंचते ही कांग्रेस के लगातार दो बार से विधायक बनते आ रहे इरफान अंसारी आक्रमक नजर आ रहे हैं. इरफान अंसारी ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर सोरेन परिवार को धोखा देने का आरोप लगाया है.

भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के सक्रिय होते ही इरफान अंसारी भड़के
जामताड़ा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन को अपना प्रत्याशी बनाया है. भाजपा से टिकट मिलने के बाद सीता सोरेन जामताड़ा में सक्रिय हो गई हैं. दौरा भी शुरू कर दिया है. सीता सोरेन के सक्रिय होते ही इरफान अंसारी भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर हमलावर नजर आ रहे हैं. उन्होंने सीता सोरेन पर सोरेन परिवार और गुरुजी को धोखा देने का आरोप लगाया. इरफान अंसारी ने कहा कि जिस भाजपा ने गुरुजी की मुंह पर कालिख पोतने की बात कही. एक आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया. आज सीता सोरेन ने परिवार को धोखा देकर उस पार्टी की गोद में बैठने का काम किया है.

इरफान अंसारी और सीता सोरेन का बयान (ईटीवी भारत)

सीता सोरेन को बताया बाहरी उम्मीदवार
इरफान अंसारी में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को बाहरी उम्मीदवार बताया है. उन्होंने कहा कि यहां पर बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेगा. इससे चुनाव में कोई फर्क करने वाला नहीं है.

सीता सोरेन ने लगाया आरोप

वहीं जामताड़ा विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने भी दौरा करना शुरू कर दिया है. दौर के क्रम में जामताड़ा पहुंचने पर सीता सेरेन ने हेमंत सरकार पर हमला बोला और राज्य की जनता के साथ धोखा करने और झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जामताड़ा से विधायक बनी तो जामताड़ा का कायाकल्प होगा

सीता सोरेन ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार हमेशा राज्य की जनता को धोखा देते आ रही है. झूठ बोलने का काम कर रही है. कहा कि सरकार ने युवाओं को धोखा दिया. बेरोजगारी, पलायन को बड़ी समस्या बताया. सीता सोरेन ने कहा कि जामा में विधायक रहते अपने पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के अधूरे काम को पूरा करने सपना था लेकिन जिस पार्टी में थी उस पार्टी में रहकर काम नहीं कर पाई. सीता सोरेन कहा कि भाजपा ने संकल्प लिया है बदलाव का. इसलिए राज्य में बदलाव जरूरी है.

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand Election 2024: इरफान अंसारी ने भाजपा पर साधा निशाना, लगाया परिवारवाद की जननी होने का आरोप

चुनाव तारीखों पर कांग्रेस-जेएमएम का एतराज, बीजेपी पर आयोग को बरगलाने का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.