ETV Bharat / state

ट्रेन की टिकट बुक करने का नियम बदला, त्योहारी सीजन को लेकर रेलवे ने किया बड़ा बदलाव - IRCTC NEW RULES

IRCTC New Rule: त्योहारी सीजन के चलते ट्रेन टिकट की बुकिंग में रेलवे ने वेटिंग टिकट के नियम में बदलाव किया है.

IRCTC New Rule
IRCTC New Rule (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 18, 2024, 9:23 AM IST

चंडीगढ़: त्योहारी सीजन के चलते ट्रेन टिकट की बुकिंग में रेलवे ने बदलाव किया है. रेलवे ने वेटिंग टिकट के नियम में बदलाव किया है. अब टिकट लेने वाले 120 दिन की बजाय 60 दिन पहले ही टिकट बुक करवा सकते हैं. रेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा 120 दिन से घटकर 60 दिन कर दी गई है.

1 नवंबर से लागू होंगे नए नियम: नए नियम एक नवंबर से लागू होंगे. हालांकि ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा. इन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा पहले से ही काम है. विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा. इसके साथ ही नई व्यवस्था के मुताबिक यात्री 4 महीने पहले ही अपनी सीट रिजर्व कर सकते हैं.

60 दिन पहले ही टिकट बुक करवा सकते हैं टिकट: नए नियमों के मुताबिक तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा की तिथि के एक दिन पहले की जा सकती है. रोज सुबह 10 बजे के बाद बुकिंग शुरू हो जाती है. जबकि स्लीपर की तत्काल बुकिंग सुबह 11 बजे से चालू हो जाती है. अगर टिकट 1 नवंबर से पहले ही बुक हो चुकी है, तो एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का उन बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अब आप 60 दिन पहले ही टिकट बुक करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कलेसर नेशनल पार्क में जंगल सफारी के लिए पर्यटकों को करना होगा थोड़ा और इंतजार, जानें वजह

चंडीगढ़: त्योहारी सीजन के चलते ट्रेन टिकट की बुकिंग में रेलवे ने बदलाव किया है. रेलवे ने वेटिंग टिकट के नियम में बदलाव किया है. अब टिकट लेने वाले 120 दिन की बजाय 60 दिन पहले ही टिकट बुक करवा सकते हैं. रेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा 120 दिन से घटकर 60 दिन कर दी गई है.

1 नवंबर से लागू होंगे नए नियम: नए नियम एक नवंबर से लागू होंगे. हालांकि ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा. इन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा पहले से ही काम है. विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा. इसके साथ ही नई व्यवस्था के मुताबिक यात्री 4 महीने पहले ही अपनी सीट रिजर्व कर सकते हैं.

60 दिन पहले ही टिकट बुक करवा सकते हैं टिकट: नए नियमों के मुताबिक तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा की तिथि के एक दिन पहले की जा सकती है. रोज सुबह 10 बजे के बाद बुकिंग शुरू हो जाती है. जबकि स्लीपर की तत्काल बुकिंग सुबह 11 बजे से चालू हो जाती है. अगर टिकट 1 नवंबर से पहले ही बुक हो चुकी है, तो एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का उन बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अब आप 60 दिन पहले ही टिकट बुक करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कलेसर नेशनल पार्क में जंगल सफारी के लिए पर्यटकों को करना होगा थोड़ा और इंतजार, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.