लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर रात तीन आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. इसमें हापुड़ जिले के कप्तान को हटाया गया है. योगी सरकार ने हापुड़ के एसपी वर्ष 2016 बैच के आईपीएस अफसर अभिषेक वर्मा को हटा दिया है. अभिषेक को वेटिंग में डाला गया है जबकि उनके स्थान पर 2000 बैच के आईपीएस कुंवर ज्ञानंजय सिंह को हापुड़ का एसपी बनाया गया है. ज्ञानंजय गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी थे. वहीं 2000 बैच के ही राजेश कुमार को डीसीपी गाजियाबाद बनाया है. वहीं, हापुड़ के एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल को भी हटाया गया. उनकी जगह विनीत भटनागर को तैनाती मिली है.
![ips transfer yogi government transferred sp of hapur list news in hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-07-2024/up-luc-01-ipstransfer-7210744_17072024074219_1707f_1721182339_831.jpeg)
आपको बता दें कि बता दें कि इससे पहले भी योगी सरकार कई आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर चुकी है. यूपी में इन दिनों ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल जारी है. बीते शनिवार को शासन ने 10 IPS अफसरों के तबादले किए थे. इनमें 6 जिलों के एसपी भी शामिल हैं. इनमें एटा, गाजीपुर, बिजनौर, हरदोई, गाजीपुर, शामली और जालौन जिले के कप्तान शामिल है.
![ips transfer yogi government transferred sp of hapur list news in hindi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-07-2024/up-luc-01-ipstransfer-7210744_17072024074219_1707f_1721182339_746.jpeg)
शनिवार को योगी सरकार ने 10 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. सरकार ने एटा, गाजीपुर और हरदोई के एसपी को जिले की कप्तानी से हटा दिया है. एटा के एसपी राजेश कुमार सिंह को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी की जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं, उनकी जगह वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी श्याम नारायण सिंह को एटा का एसपी बनाया गया था. इसके पहले भी योगी सरकार ने कई आईपीएस के ट्रांसफर किए थे.
कॉलेज में पुलिस के तांडव की शिकायत लखनऊ पहुंची थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर रात हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा को हटा कर वेटिंग में डाल दिया हैं. इतना ही नहीं जिले के एडिशनल एसपी राज कुमार अग्रवाल को भी हटाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को पिलखुवा थानांतर्गत स्थित एक मेडिकल कॉलेज में पुलिस ने तांडव मचाया था, जहां एडिशनल एसपी भी मौजूद थे. इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इसकी शिकायत लखनऊ सीएम कार्यालय में की गई थी. जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसपी अभिषेक वर्मा और एएसपी राज कुमार अग्रवाल को जिले से हटा दिया गया.