लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने वर्ष 2021, 2022 व 2023 बैच के 20 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसरों को पोस्टिंग दी है. इन सभी 20 आईपीएस अफसरों को अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग दी गई है.
इन आईपीएस अफसरों को तैनाती मिली: 2023 बैच की IPS आशना चौधरी गोरखपुर , 2023 बैच के IPS अभिनव देवेदी अयोध्या , 2023 बैच के IPS अभिषेक दावाच्या लखनऊ कमिश्नरी , 2023 बैच के IPS अरुण कुमार एस कानपुर कमिश्नरी, 2023 बैच के IPS दीपक यादव कानपुर कमिश्नरी ,2023 बैच की IPS गोल्डी गुप्ता मथुरा, 2023 बैच की IPS नताशा गोयल वाराणसी कमिश्नरी , 2023 बैच के IPS शिवम आशुतोष झांसी , 2023 बैच के IPS सिद्धार्थ के0 मिश्रा लखनऊ कमिश्नरी, 2023 बैच की IPS सोनाली मिश्रा मुरादाबाद , 2023 बैच के IPS विश्वजीत शौर्य प्रयागराज कमिश्नरी और 2023 बैच के IPS प्रशांत राज आजमगढ़ में पोस्टिंग दी गई है.
इन अफसरों को इन जिलों में मिली पोस्टिंगः वहीं वर्ष 2022 बैच के IPS अलोक राज नारायण आगरा कमिश्नरी, 2022 बैच की IPS अरीबा नोमान अलीगढ , 2022 बैच के IPS देवेश चतुर्वेदी मेरठ, 2022 बैच के IPS गौतम राय गाज़ियाबाद कमिश्नरी, 2022 बैच की IPS कृतिका शुक्ला नोएडा कमिश्नरी, 2022 बैच की IPS माविस टक बरेली, 2022 बैच के IPS विवेक तिवारी सहारनपुर और 2021 बैच के IPS राजेश गुनावत मुज़फ्फरनगर में पोस्टिंग मिली है.
अगस्त में 18 ट्रेनी अफसरों को दी थी तैनाती: बता दें कि योगी सरकार ने अगस्त में 18 ट्रेनी आईपीएस अफसरों को फील्ड में उतार दिया था. सीएम योगी ने इन अफसरों पर भरोसा जताया था. इन अफसरों को योगी सरकार ने यूपी के महत्वपूर्ण जिले में पोस्टिंग दी थी. खबर पढ़ें