ETV Bharat / state

योगी सरकार का फिर बड़ा एक्शन; अब ये IPS अफसर सस्पेंड, ये वजह आई सामने - ips suspended

योगी सरकार का फिर बड़ा एक्शन सामने आया है. अब IPS अफसर को सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई है. चलिए जानते हैं आखिर इसके पीछे की आखिर वजह क्या थी.

ips officer suspended yogi government took action up uttar pradesh today news in hindi
IPS जुगुल किशोर को योगी सरकार ने कर दिया सस्पेंड. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 7:08 AM IST

लखनऊ: दो वर्ष से ज्यादा छुट्टी पर रहे सरकारी ड्राइवर की सुनवाई करते हुए उसे गलत तरीके से लाभ देने के आरोप में योगी सरकार ने आईपीएस जुगुल किशोर को सस्पेंड कर दिया गया है. फायर विभाग के डीजी के पद पर तैयार जुगुल किशोर पर आचरण नियमावली के उल्लंघन का आरोप लगा है.


दिसंबर 2022 से फायर सर्विसेज में डीआईजी के पद पर तैनात जुगुल किशोर 2008 बैच के आईपीएस अफसर है. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को गलत तरीके से लाभ देने के मामले में उनके ऊपर विभागीय जांच चल रही थी. रिपोर्ट मिलने के बाद शासन ने यह कार्रवाई की है,

ips officer suspended yogi government took action up uttar pradesh today news in hindi
सोशल मीडिया पर आईपीएस ने की ये पोस्ट. (photo credit: X)
सस्पेंड होने पर सोशल मीडिया पर दी ये प्रतिक्रियावहीं सस्पेंड किए जाने के बाद जुगुल किशोर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, इन वर्षों में मैंने क्या सेवा की. मेरे सभी प्रयास, बिना किसी डर के। यदि मैं किसी भी "गिरे हुए मन" को "उठाने" में सफल हो जाऊं. समय मानवजाति के प्रति मेरी सेवा का साक्षी बनेगा.डकैत का किया था एनकाउंटरबतौर एसपी जुगुल बांदा, वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ, बहराइच और चित्रकूट में तैनात रहे है. उन्होंने वर्ष 2009 में चित्रकूट में आतंक का पर्याय बन चुके दुर्दांत डकैत घनश्याम केवट को एनकाउंटर में ढेर किया था.

ये भी पढ़ेंः यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बने पहेली, क्या है दिल्ली से नजदीकी और यूपी की सियासत से किनारा की गुत्थी?

ये भी पढ़ेंः सीडीओ पद पर ज्वाइन नहीं करने वाले IAS अनिल सिंह पर योगी का एक्शन, वेटिंग में डाला; 4 और अफसर इधर से उधर

लखनऊ: दो वर्ष से ज्यादा छुट्टी पर रहे सरकारी ड्राइवर की सुनवाई करते हुए उसे गलत तरीके से लाभ देने के आरोप में योगी सरकार ने आईपीएस जुगुल किशोर को सस्पेंड कर दिया गया है. फायर विभाग के डीजी के पद पर तैयार जुगुल किशोर पर आचरण नियमावली के उल्लंघन का आरोप लगा है.


दिसंबर 2022 से फायर सर्विसेज में डीआईजी के पद पर तैनात जुगुल किशोर 2008 बैच के आईपीएस अफसर है. जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को गलत तरीके से लाभ देने के मामले में उनके ऊपर विभागीय जांच चल रही थी. रिपोर्ट मिलने के बाद शासन ने यह कार्रवाई की है,

ips officer suspended yogi government took action up uttar pradesh today news in hindi
सोशल मीडिया पर आईपीएस ने की ये पोस्ट. (photo credit: X)
सस्पेंड होने पर सोशल मीडिया पर दी ये प्रतिक्रियावहीं सस्पेंड किए जाने के बाद जुगुल किशोर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, इन वर्षों में मैंने क्या सेवा की. मेरे सभी प्रयास, बिना किसी डर के। यदि मैं किसी भी "गिरे हुए मन" को "उठाने" में सफल हो जाऊं. समय मानवजाति के प्रति मेरी सेवा का साक्षी बनेगा.डकैत का किया था एनकाउंटरबतौर एसपी जुगुल बांदा, वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ, बहराइच और चित्रकूट में तैनात रहे है. उन्होंने वर्ष 2009 में चित्रकूट में आतंक का पर्याय बन चुके दुर्दांत डकैत घनश्याम केवट को एनकाउंटर में ढेर किया था.

ये भी पढ़ेंः यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बने पहेली, क्या है दिल्ली से नजदीकी और यूपी की सियासत से किनारा की गुत्थी?

ये भी पढ़ेंः सीडीओ पद पर ज्वाइन नहीं करने वाले IAS अनिल सिंह पर योगी का एक्शन, वेटिंग में डाला; 4 और अफसर इधर से उधर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.