फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद की शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले दो सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 12 लाख 30 हजार रुपये कैश, दो सट्टा रजिस्टर, एक डायरी, 5 मोबाइल मोबाइल बरामद किए गए. पूछताछ में आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई.
एसपी विकास कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में इस मामले का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि कोतवाली के मोहल्ला नुनहाई निवासी गौरव वाजपेयी पुत्र अजय वाजपेयी के घर दबिश दी गई थी. यहां से गौरव व उसके साथी प्रदीप गुप्ता पुत्र रमेश चन्द्र गुप्ता निवासी बीबीगंज मऊदरवाजा को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 12 लाख तीन हजार 80 रुपये, नौ सट्टा पर्ची, दो पेन, दो सट्टा रजिस्टर, एक डायरी, तीन मोबाइल कीपैड फोन व दो एंड्रायड मोबाइल बरामद हुए हैं.
एसपी के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पर्ची से आईपीएल सट्टे के सम्बन्ध में जुड़े लोगों से हार जीत की बाजी लगवाते थे. लोगों से सट्टा लगा कर कमीशन से पैसा कमाते थे. इस प्रक्रिया में जो जितना पैसा लगाता था, उसे उनके हिस्से के हिसाब से पैसे दिए जाते थे. आरोपियों की कमीशन से मोटी कमाई होती थी. यह लोग पिछले कई वर्षों से सट्टे का काम पर रहे हैं. आरोपियों से जुड़े अन्य सटोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Bookies Arrested Wankhede Stadium : आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 5 लोग गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : IPL Betting : हैदराबाद में आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : OMG! गुजरात में खड़ा हो गया फेक IPL नेटवर्क, कमेंटेटर-अंपायर और क्रिकेटर सब नकली
यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडाः ऑनलाइन आईपीएल पर सट्टा लगाते चार आरोपी गिरफ्तार