लखनऊ : यूपी की राजधानी में लगभग एक साल बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक बार फिर मुकाबला खेला जाएगा. 19 अप्रैल को होने वाले इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव के खेलने की पूरी उम्मीद है. मयंक यादव 157 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंककर अचानक दुनिया भर में छा गए हैं. जबकि, धोनी का बल्ला भी खूब आग उगल रहा है. महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के साथ लखनऊ पहुंच चुके हैं. इस मुकाबले को लेकर उत्साह चरम पर है. चार गुनी कीमतों पर आईपीएल टिकट बिक रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19 अप्रैल को होने वाले हाइवोल्टेज मुकाबले के लिए गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों ने इकाना स्टेडियम में तीन घंटे तक पसीना बहाया. खिलाड़ियों ने पहले टीम बांटकर फुटबॉल मैच खेला, उसके बाद बॉल थ्रो कंपटीशन किया. सत्र के अंत में खिलाड़ियों ने नेट पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी की. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के चीफ कोच जस्टिन लैंगर और कप्तान केएल राहुल मिलकर देर तक मैच के लिए रणनीति बनाते रहे. जबकि, निकोलस पूरन, स्टोइनिस, यश ठाकुर समेत अन्य खिलाड़ियों ने फुटबॉल और थ्रो बॉल का लुत्फ उठाने के बाद खूब मस्ती भी की. इस दौरान टीम के स्पीड स्टार मयंक यादव भी टीम से जुड़े. लेकिन, उन्होंने गेंदबाजी कम की. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से ट्विटर पर एक वीडियो डाला गया है, जिसमें मयंक यादव गेंदबाजी कर रहे हैं और कैप्शन लगाया गया है फिर से उड़ चला.
एयरपोर्ट पर पसंदीदा खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के दीदार के लिए भारी भीड़ पहुंची. सबकी जुबान में बस धोनी का ही नाम था. एयरपोर्ट से निकासी द्वारा से सबसे पहले टीम के हरफनमौला रवींद्र जडेजा बाहर निकले. इसके बाद रहाणे ने बस की ओर रुख किया. तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी को एयरपोर्ट पर देखते ही प्रशंसक झूम उठे और उनका नाम जोर-जोर से पुकारने लगे. माही ने अपने प्रशंसकों की ओर हाथ उठाकर अभिवादन किया और बस की ओर चले गए. इसके बाद चेन्नई के कप्तान रितुराज गायकवाड़ और चीफ कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी एयरपोर्ट के निकासी द्वार से निकलकर टीम बस में बैठ गए.
पिछले साल लखनऊ में चेन्नई के साथ मुकाबला पूरा नहीं खेला जा सका था. इस मैच में भारी बारिश की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स की ही इवनिंग पूरी नहीं हो सकी थी, जिसकी वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिया गया था. इस बार पूरा मुकाबले खेले जाने की उम्मीद है. मैच को लेकर काफी रोमांच बना हुआ है. लखनऊ में मैच होने के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स का समर्थन अधिक होगा. मुकाबला को लेकर दोनों टीमों ने गुरुवार को इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस भी की.