ETV Bharat / state

IP यूनिवर्सिटी के बी फार्मा प्रोग्राम की अंतिम काउंसलिंग 26 नवंबर को - IP UNIVERSITY B PHARMA

आईपी यूनिवर्सिटी के बी फ़ार्मा प्रोग्राम (कोड 133) की ऑफ़लाइन काउंसलिग द्वारका कैैंपस में होगी. सीईटी और सीयूईटी के सफल उम्मीदवार भाग ले सकते हैं.

बी फ़ार्मा प्रोग्राम की अंतिम काउन्सलिंग 26 नवंबर को
बी फ़ार्मा प्रोग्राम की अंतिम काउन्सलिंग 26 नवंबर को (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2024, 2:14 PM IST

नई दिल्ली: आईपी यूनिवर्सिटी के बी. फ़ार्मा प्रोग्राम (कोड 133) की ऑफ़लाइन काउंसलिग यूनिवर्सिटी के द्वारका कैंपस में 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी. उसी दिन दस्तावेज सत्यापन के उपरांत सीटों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. इसकी काउंसलिंग में इस प्रोग्राम के लिए आयोजित सीईटी और सीयूईटी के सफल उम्मीदवार भाग ले सकते हैं.

उसी दिन इस प्रोग्राम में दाख़िले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी किया जा सकता है. पंजीकरण के लिए यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के पक्ष में निर्गत 5,000 रुपए का बैंक ड्राफ़्ट साथ लाना है. काउन्सलिंग के दिन ही आवेदक को यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम से निर्गत 96,000 रुपए का बैंक ड्राफ़्ट, सीईटी या सीयूईटी का एडमिट कार्ड और रैंक कार्ड और चार पासपोर्ट आकार के फ़ोटो भी साथ लेकर आना है.

इस प्रोग्राम मे कितनी सीटें उपलब्ध हैं इसका पता काउन्सलिंग के दिन ही चलेगा. यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी से संबद्ध डीआईआरडी और द्वारका कैम्पस में सेंटर ऑफ एक्सलेन्स इन फ़ार्मसूटिकल साइंस में उपलब्ध है. विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों websites https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर उपलब्ध है.

एमपीओ प्रोग्राम में 25 तक दाख़िले के लिए आवेदन का मौका : आईपी यूनिवर्सिटी के मास्टर ऑफ़ प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स (एमपीओ) (सीईटी कोड 109) प्रोग्राम में दाख़िले के लिए 25 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है. इस प्रोग्राम में दाख़िले के 28 नवंबर को यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उसी दिन इस प्रवेश परीक्षा क़ा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा और 29 नवंबर को प्रवेश परीक्षा के मेरिट के आधार पर दाख़िले के लिए ऑफ़लाइन काउन्सलिंग शुरू हो जाएगी.

बीपीओ प्रोग्राम में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक : इस प्रोग्राम में दाख़िले के लिए आवेदक का बीपीओ प्रोग्राम में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. एमपीओ में 8 सीटें उपलब्ध हैं. यह प्रोग्राम अफ़िलीएटेड कॉलेज ‘आईएसआईसी इन्स्टिटूट औफ रीहबिलिटेशन साइयन्सेज‘ वसंत कुंज में उपलब्ध है. विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें :

Delhi: फरवरी 2025 तक तैयार होगा आईपी यूनिवर्सिटी का इंडोर स्टेडियम, इन खेलों को मिलेगा बढ़ावा

Delhi: आईपी यूनिवर्सिटी में अब फिंगर टिप्स पर मिलेगी लाइब्रेरी की सुविधा, बस करना होगा ये काम

आईपी यूनिवर्सिटी में एमपीएच प्रोग्राम में दाखिले का मौका, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन - IP University admission 2024

19 कोर्सेज में आईपी यूनिवर्सिटी भी देगी CUET से दाखिला, जानिए कब से शुरू हो रहा रजिस्ट्रेशन - IP University admission 2024

IP यूनिवर्सिटी ने शुरू की CUET (PG) स्कोर से दाखिले की प्रक्रिया, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन - IP University admission 2024


नई दिल्ली: आईपी यूनिवर्सिटी के बी. फ़ार्मा प्रोग्राम (कोड 133) की ऑफ़लाइन काउंसलिग यूनिवर्सिटी के द्वारका कैंपस में 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी. उसी दिन दस्तावेज सत्यापन के उपरांत सीटों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. इसकी काउंसलिंग में इस प्रोग्राम के लिए आयोजित सीईटी और सीयूईटी के सफल उम्मीदवार भाग ले सकते हैं.

उसी दिन इस प्रोग्राम में दाख़िले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी किया जा सकता है. पंजीकरण के लिए यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के पक्ष में निर्गत 5,000 रुपए का बैंक ड्राफ़्ट साथ लाना है. काउन्सलिंग के दिन ही आवेदक को यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम से निर्गत 96,000 रुपए का बैंक ड्राफ़्ट, सीईटी या सीयूईटी का एडमिट कार्ड और रैंक कार्ड और चार पासपोर्ट आकार के फ़ोटो भी साथ लेकर आना है.

इस प्रोग्राम मे कितनी सीटें उपलब्ध हैं इसका पता काउन्सलिंग के दिन ही चलेगा. यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी से संबद्ध डीआईआरडी और द्वारका कैम्पस में सेंटर ऑफ एक्सलेन्स इन फ़ार्मसूटिकल साइंस में उपलब्ध है. विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों websites https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर उपलब्ध है.

एमपीओ प्रोग्राम में 25 तक दाख़िले के लिए आवेदन का मौका : आईपी यूनिवर्सिटी के मास्टर ऑफ़ प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स (एमपीओ) (सीईटी कोड 109) प्रोग्राम में दाख़िले के लिए 25 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है. इस प्रोग्राम में दाख़िले के 28 नवंबर को यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उसी दिन इस प्रवेश परीक्षा क़ा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा और 29 नवंबर को प्रवेश परीक्षा के मेरिट के आधार पर दाख़िले के लिए ऑफ़लाइन काउन्सलिंग शुरू हो जाएगी.

बीपीओ प्रोग्राम में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक : इस प्रोग्राम में दाख़िले के लिए आवेदक का बीपीओ प्रोग्राम में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. एमपीओ में 8 सीटें उपलब्ध हैं. यह प्रोग्राम अफ़िलीएटेड कॉलेज ‘आईएसआईसी इन्स्टिटूट औफ रीहबिलिटेशन साइयन्सेज‘ वसंत कुंज में उपलब्ध है. विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें :

Delhi: फरवरी 2025 तक तैयार होगा आईपी यूनिवर्सिटी का इंडोर स्टेडियम, इन खेलों को मिलेगा बढ़ावा

Delhi: आईपी यूनिवर्सिटी में अब फिंगर टिप्स पर मिलेगी लाइब्रेरी की सुविधा, बस करना होगा ये काम

आईपी यूनिवर्सिटी में एमपीएच प्रोग्राम में दाखिले का मौका, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन - IP University admission 2024

19 कोर्सेज में आईपी यूनिवर्सिटी भी देगी CUET से दाखिला, जानिए कब से शुरू हो रहा रजिस्ट्रेशन - IP University admission 2024

IP यूनिवर्सिटी ने शुरू की CUET (PG) स्कोर से दाखिले की प्रक्रिया, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन - IP University admission 2024


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.