बाड़मेर: स्वच्छता को लेकर चलाए गए 'नवो बाड़मेर' अभियान के तहत अब जिला कलेक्टर टीना डाबी ने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए 'नवो बाड़मेर: समन्वित प्रयास-सशक्त समाज' अभियान शुरू किया है. उन्होंने दिव्यांगों के लिए सोमवार को उपखंड मुख्यालय के लिए बाड़मेर पंचायत समिति परिसर में शिविर का आयोजन किया.
शिविर में दिव्यांगों के चिह्निकरण करने, उनके लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने और रोडवेज पास बनाने का काम किया गया. साथ ही दिव्यांग जनों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभांवित किया गया. इस शिविर का लाभ उठाने के लिए दूर दराज से बड़ी संख्या में दिव्यांगजन जिला मुख्यालय पर पहुंचे. शिविर के दौरान एसडीएम वीरमाराम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. एडीएम राजेंद्र सिंह चंदावत ने शिविर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें: विधायक प्रियंका चौधरी ने की कलेक्टर टीना डाबी की प्रशंसा, कहा- अब होगा बाड़मेर का कायाकल्प
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ सशक्त समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 'नवो बाड़मेर समन्वित प्रयास सशक्त समाज' अभियान शुरू किया गया है. इसके माध्यम से दिव्यांगजनों को सार्वजनिक सुविधाओं, दिव्यांग अनुकूल कार्यालयों, चिकित्सा सेवाओं एवं सरकारी योजनाओं से लाभांवित करवाया जाएगा. इसके लिए जिले में उपखंड मुख्यालयों पर शिविर लगाए जाएंगे. इन शिविरों में दिव्यांगों के चिह्निकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, रोडवेज पास, सरकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने संबंधित कार्य किए जाएंगे. इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को अभियान को पूर्ण गंभीरता के साथ क्रियान्वित करवाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जिले के प्रत्येक दिव्यांगजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके. प्रत्येक शिविर में न्यूनतम 500 दिव्यांगजनों को लाभांवित करवाने का लक्ष्य रखा गया है.
मददगार साबित होगा वेब पोर्टल: बाड़मेर जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांगजनों को समुचित जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए बनाया जा रहा वेब पोर्टल मददगार साबित होगा. जिला कलेक्टर टीना डाबी के अनुसार इस वेब पोर्टल का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सुगम और सुलभ जानकारी उपलब्ध कराना है. इसके लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक को 22 अक्टूबर तक वेब पोर्टल का निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं.