जयपुर: राजस्थान यूथ कांग्रेस ने बीते दिनों लंबे मंथन के बाद निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी कर दी थी. इसके बाद अब शनिवार को जयपुर स्थित पीसीसी कार्यालय में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति को लेकर साक्षात्कार हुए. इस मौके पर पीसीसी कार्यालय में यूथ कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारी भी पहुंचे. राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बताया कि शनिवार को पीसीसी कार्यालय में यूथ कांग्रेस के विस्तार को लेकर मंथन हुआ है और जो कार्यकर्ता काम करना चाहते हैं. चाहे विश्वविद्यालय के महासचिव रहे हो, विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि रहे हो या फिर छात्र संघ के पदाधिकारी सभी को मौका दिया जाएगा.
इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी जो काम करना चाहते हैं, उनके लिए भी प्लेटफार्म खुला है. इसे लेकर साक्षात्कार रखे गए हैं और उनसे आवेदन लिए जाएंगे. साथ ही उन्हें संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी. वहीं, साक्षात्कार के बाद दिल्ली से सूची जारी होगी. बताया जा रहा है कि जो नए पदाधिकारी संगठन में शामिल किए जा रहे हैं, उनकी शुरुआती 3 महीने मॉनिटरिंग की जाएगी. मॉनिटरिंग के बाद ही संगठन आगे फैसला लेगा कि पदाधिकारियों को पद पर रखा जाए या नहीं.
इसे भी पढ़ें - स्कूली छात्रों ने संभाली विधानसभा की कमान, कोचिंग से करप्शन तक पर पूछे सवाल - Youth Parliament In Assembly
अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि संगठन में सिर्फ उन्हीं लोगों की जरूरत है, जो काम कर सकते हैं. हालांकि, पूनिया ने यह भी कहा कि संगठन से किसी को हटाया नहीं गया है. सभी को जिम्मेदारी दी जा रही है और अगले कुछ महीनों तक लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी. बीते दिनों राजस्थान युवा कांग्रेस ने संगठन मे फेरबदल किया था. संगठन से 60 लोगों को पद मुक्त किया गया था, जिसमें प्रदेश महासचिव और प्रदेश सचिव शामिल थे.
गौरतलब है कि दो दिन चली मंथन बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, कार्यकारी अध्यक्ष सुधींद्र मूंड और यशवीर सूरा ने प्रदेश पदाधिकारियों की फीडबैक रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद और सह प्रभारी अरुणा महाजन को सौंपी थी.