रायपुर: कबीर नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गांजा तस्करी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 2 आरोपी राजस्थान के निवासी हैं जबकि 2 आरोपी रायपुर जिले के हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 60 किलो गांजा, चार पहिया वाहन और अन्य चीजें बरामद की हैं. जब्त किए गए पूरे सामान की कीमत लगभग 17 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है. कबीर नगर पुलिस ने बीएसयूपी कॉलोनी स्थित तालाब के पास गांजा तस्करी करते चारों को दबोचा. गांजा तस्करों के खिलाफ धारा 20B, 20C, 29 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
निजात अभियान के तहत कार्रवाई : सिटी एएसपी लखन पटले ने बताया कि रायपुर पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर सभी थाना प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है.
''मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम ने 4 व्यक्ति कार में गांजा रखकर तस्करी कर रहे थे. जिसे रंगे हाथों पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अजहरुद्दीन कुरेशी उर्फ अजहर, अजय गोरे, कन्हैया गुर्जर और रूपेंद्र सिंह चौहान के साथ मिलकर गांजा की तस्करी करते हैं.''- लखन पटले, सिटी एएसपी
कितना सामान हुआ जब्त ?: कबीर नगर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 किलोग्राम गांजा जब्त किया. जिसकी कीमत 12 लाख 9 हजार 360 रुपए आंकी गई.आरोपियों के पास के नगद 1500 रुपये, एक चार पहिया वाहन कीमत 5 लाख रुपये, दो मोबाइल फोन कीमत लगभग 40 हजार रुपए कुल मिलाकर 17 लाख 50 हजार 860 रुपए का माल बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपी अजहरुद्दीन कुरैशी उर्फ अजहर और अजय गोरे रायपुर के निवासी हैं. कन्हैया गुर्जर और रुपेंद्र चौहान जिला भरतपुर राजस्थान के रहने वाले हैं.