बिलासपुर: कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी पुलिस ने हरियाणा के युवक को गांजा तस्करी करते पकड़ा है. आरोपी तस्कर के पास से 50 किलो गांजा, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है, सहित कार, मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया है. जिसकी कुल कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी तस्कर ओडिशा का गांजा हरियाणा में खपाने की तैयारी में था.
घेराबंदी कर तस्कर को पकड़ा: जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. बेलगहना चौकी पुलिस की टीम गश्त में निकली हुई थी. इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली की सफेद रंग की कार के डिक्की में एक युवक अवैध रूप से गांजा लेकर पेंड्रा की तरफ जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने केंदा के ढाबा के पास घेराबंदी कर कार को रोका और कार चालक ने अपना नाम मनीष कुमार (30 साल) हरियाणा जिला जींद का निवासी बताया. कार की तलाशी लेने पर पुलिस को दो बोरियों में 50 किलो गांजा मिला, जिसे जब्त किया गया है.
50 किलो गांजा किया गया जब्त: एससडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया, "आरोपी के कार के डिक्की से पुलिस ने 50 किलो गांजा सहित उसकी कार और एक मोबाईल जब्त किया है. उसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है." उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी तस्कर ओडिशा से गांजा खरीदकर हरियाणा लेकर जा रहा था.
आरोपी पहले भी अवैध मादक पदार्थ को लेकर हरियाणा में गिरफ्तार हो चुका है. आईसीजेएस पोर्टल से आरोपी मनीष का पहले का आपराधिक रिकार्ड पुलिस ने निकाला और इस केस में संलग्न किया है. प्रकरण के अन्य आरोपी ओडिशा से जुड़े हुए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है. - सिद्धार्थ बघेल, एससडीओपी, बिलासपुर
ओडिशा का गांजा हरियाणा में खपाने का प्लान: पुलिस के पूछताछ में पता चला कि उड़ीसा से 50 किलो गांजा खरीदकर खपाने के लिए वह हरियाणा ले जा रहा था. आरोपी ने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए अपनी कार के डिक्की में गांजा को छुपाकर रखा हुआ था. इसके साथ ही छग से गुजरने के दौरान छग का डूप्लीकेट नंबर प्लेट अपने गाड़ी में लगाया था.
जशपुर में भी 23 किलो गांजा जब्त: जशपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ओडिशा से उत्तरप्रदेश गांजा की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 23 किलो से अधिक गांजा और एक कार जब्त किया है. जिसमें गांजा की कीमत करीब 2 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. जशपुर के तुमला थाना क्षेत्र में पुलिस ने करवाई कर यह सफलता पाई है.