ETV Bharat / state

राजस्थान में योग दिवस पर उत्साह, ​देखिए कहां क्या हुआ - internation yoga day jaipur - INTERNATION YOGA DAY JAIPUR

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. राजस्थान के जिला मुख्यालयों सहित विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास के आयोजन हुए. इस मौके पर वक्ताओं और योगसाधकों ने जीवन में नियमित रूप से योग को स्थान देने का आहवान किया.

internation yoga day jaipur
राजस्थान में योग दिवस पर उत्साह (photo etv bharat bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 2:28 PM IST

झालावाड़. जिले में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान जिले भर में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं सहित अन्य संस्थानों में योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें महिलाओं से लेकर युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. झालावाड़ जिले में इस बार योग दिवस महिला सशक्तिकरण की थीम पर मनाया गया.

इस अवसर पर प्रशासन द्वारा आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं योग करती हुई दिखाई दी. 'महिला सशक्तिकरण के लिए योग' विषयक थीम पर शहर के विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीएम अजय सिंह राठौड़, एसपी रिचा तोमर सहित कई जिला स्तरीय अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया. उन्होंने योग प्रशिक्षक की मौजूदगी में उनके निर्देशानुसार योग की मुद्राएं संपन्न की. इस दौरान कई शैक्षणिक संस्थाओं तथा सामाजिक संस्थाओं से जुड़े सदस्यों ने भी योगाभ्यास किया.

पढ़ें: जयपुर के जंतर मंतर में योग कार्यक्रम, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के योग साधकों सहित 16 देशों के विद्यार्थियों ने किया योग

अलवर में जोश से मनाया योग दिवस: जिले में भी योग दिवस को पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया. अलवर का जिला स्तरीय कार्यक्रम शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ. ब्लॉक लेवल पर जिले के स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें बड़ी संख्या में बच्चे ,बुजुर्ग, युवा व महिलाएं सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. महिलाओं, बच्चों व युवाओं ने योग के माध्यम से संदेश भी दिया. इस दौरान अलवर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने योग के फायदे भी बताए. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि आज योग दिवस पर शामिल होकर एक साथ योग करने का एक अच्छा अनुभव हुआ. अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे के माचाड़ी सड़क मार्ग स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में उप जिला कलेक्टर सीमा खेतान व नायब तहसीलदार मीना की मौजूदगी में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने योग दिवस मनाया गया.

भीलवाड़ा में नेताओं और अधिकारियों सबने किया योग: दसवें योग दिवस कार्यक्रम का भीलवाड़ा में जिला स्तरीय आयोजन हुआ. इसमें भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल,कलेक्टर व एसपी ने आमजन के साथ एक घंटे तक योग किया. मुख्य आयोजन नगर परिषद के चित्रकूट धाम में हुआ. इसमें सांसद के साथ जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित राजनेता ,पुलिस, प्रशासन सहित सामाजिक संगठन से जुड़े हजारों लोगों ने योग किया. इस मौके पर भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि योग से ही जीवन निरोग रहता है. भारत के कारण ही पूरे विश्व में योग को पहचान मिली है.

यह भी पढ़ें: योग दिवस कार्यक्रम के बाद लोगों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, युवाओं के साथ ली सेल्फी

बूंदी के खेल संकुल परिसर में हुआ सामूहिक योगाभ्यास: यहां हुए सामूहिक योग कार्यक्रम में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, पूर्व विधायक अशोक डोगरा, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) नवरत्न कोली ने भगवान धन्वंतरि के दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर योग की शुरुआत की. खेल संकुल परिसर में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास में निरोगी जीवन के लिए योग की महत्ता बताई. इस अवसर पर निरोगी बूंदी व योग के संदर्भ में मेरा जीवन मेरा योग पुस्तिका का विमोचन किया. हार्ट फुलनेस संस्थान की चांदनी वरयानी की टीम ने ध्यान और शक्ति तोषनीवाल, भूपेंद्र योगी ने योगाभ्यास करवाया.

डीग जिले में भी मनाया 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: डीग जिले में गांव से लेकर शहर तक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये गए. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया. डीग में जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में राजस्थान सरकार राज्य गृहमंत्री जवाहर सिंह बेढम, डीग कुम्हेर विधायक डॉक्टर शैलेश सिंह और महकमे के आलाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया. योग शिक्षक लल्लू राम जांगिड़ ने सभी को योग करवाया.

धौलपुर में 10वां योग दिवस : जिला मुख्यालय की परशुराम धर्मशाला में उत्साह पूर्वक मनाया गया. इस दौरान गांव कस्बों से लेकर शहरों में जगह जगह योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी, पुलिस अधीक्षक सुमित मेहर सहित ज़िला प्रशासन एंव पुलिस महकमे के आलाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया.

झालावाड़. जिले में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान जिले भर में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं सहित अन्य संस्थानों में योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें महिलाओं से लेकर युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. झालावाड़ जिले में इस बार योग दिवस महिला सशक्तिकरण की थीम पर मनाया गया.

इस अवसर पर प्रशासन द्वारा आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं योग करती हुई दिखाई दी. 'महिला सशक्तिकरण के लिए योग' विषयक थीम पर शहर के विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीएम अजय सिंह राठौड़, एसपी रिचा तोमर सहित कई जिला स्तरीय अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया. उन्होंने योग प्रशिक्षक की मौजूदगी में उनके निर्देशानुसार योग की मुद्राएं संपन्न की. इस दौरान कई शैक्षणिक संस्थाओं तथा सामाजिक संस्थाओं से जुड़े सदस्यों ने भी योगाभ्यास किया.

पढ़ें: जयपुर के जंतर मंतर में योग कार्यक्रम, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के योग साधकों सहित 16 देशों के विद्यार्थियों ने किया योग

अलवर में जोश से मनाया योग दिवस: जिले में भी योग दिवस को पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया गया. अलवर का जिला स्तरीय कार्यक्रम शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ. ब्लॉक लेवल पर जिले के स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें बड़ी संख्या में बच्चे ,बुजुर्ग, युवा व महिलाएं सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. महिलाओं, बच्चों व युवाओं ने योग के माध्यम से संदेश भी दिया. इस दौरान अलवर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने योग के फायदे भी बताए. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि आज योग दिवस पर शामिल होकर एक साथ योग करने का एक अच्छा अनुभव हुआ. अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे के माचाड़ी सड़क मार्ग स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में उप जिला कलेक्टर सीमा खेतान व नायब तहसीलदार मीना की मौजूदगी में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने योग दिवस मनाया गया.

भीलवाड़ा में नेताओं और अधिकारियों सबने किया योग: दसवें योग दिवस कार्यक्रम का भीलवाड़ा में जिला स्तरीय आयोजन हुआ. इसमें भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल,कलेक्टर व एसपी ने आमजन के साथ एक घंटे तक योग किया. मुख्य आयोजन नगर परिषद के चित्रकूट धाम में हुआ. इसमें सांसद के साथ जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित राजनेता ,पुलिस, प्रशासन सहित सामाजिक संगठन से जुड़े हजारों लोगों ने योग किया. इस मौके पर भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि योग से ही जीवन निरोग रहता है. भारत के कारण ही पूरे विश्व में योग को पहचान मिली है.

यह भी पढ़ें: योग दिवस कार्यक्रम के बाद लोगों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, युवाओं के साथ ली सेल्फी

बूंदी के खेल संकुल परिसर में हुआ सामूहिक योगाभ्यास: यहां हुए सामूहिक योग कार्यक्रम में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, पूर्व विधायक अशोक डोगरा, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) नवरत्न कोली ने भगवान धन्वंतरि के दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर योग की शुरुआत की. खेल संकुल परिसर में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास में निरोगी जीवन के लिए योग की महत्ता बताई. इस अवसर पर निरोगी बूंदी व योग के संदर्भ में मेरा जीवन मेरा योग पुस्तिका का विमोचन किया. हार्ट फुलनेस संस्थान की चांदनी वरयानी की टीम ने ध्यान और शक्ति तोषनीवाल, भूपेंद्र योगी ने योगाभ्यास करवाया.

डीग जिले में भी मनाया 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: डीग जिले में गांव से लेकर शहर तक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किये गए. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया. डीग में जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में राजस्थान सरकार राज्य गृहमंत्री जवाहर सिंह बेढम, डीग कुम्हेर विधायक डॉक्टर शैलेश सिंह और महकमे के आलाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया. योग शिक्षक लल्लू राम जांगिड़ ने सभी को योग करवाया.

धौलपुर में 10वां योग दिवस : जिला मुख्यालय की परशुराम धर्मशाला में उत्साह पूर्वक मनाया गया. इस दौरान गांव कस्बों से लेकर शहरों में जगह जगह योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी, पुलिस अधीक्षक सुमित मेहर सहित ज़िला प्रशासन एंव पुलिस महकमे के आलाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.