दुर्ग: जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पहले विशाल योग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सैंकड़ों लोग एक कतार में सफेद कपड़े पहन कर योग करते नजर आए. युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी खासा उत्साह नजर आया. इस दौरान लोगों को योग से जुड़े महत्व के बारे में बताया गया. साथ ही लोगों से हर दिन योग करने की अपील की गई. लोगों को अपने दिन की शुरुआत योग से करने की सलाह दी गई.
सैंकड़ों लोग हुए शामिल: दरअसल, दुर्ग के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से सेक्टर 2 स्थित स्वर्गीय राजेश पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विशाल योग उत्सव का आयोजन किया गया. आने वाले 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. इससे पहले लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए योग उत्सव का आयोजन किया गया. सैंकड़ों लोग इस खास उत्सव में शामिल हुए.
सांसद विजय बघेल ने की सराहना: इस दौरान आशा दीदी ने कहा, "हमें घृणा, क्रोध, ईर्ष्या, द्वेष अवगुणों को योग की शक्ति से अपना जीवन परिवर्तन कर सुख शांति से सम्पन्न बनाना है." वहीं, सासंद विजय बघेल ने कहा, "ये संस्था पिछले 88 सालों से हजारों समर्पित ब्रह्माकुमारी बहनों की ओर से पूरे विश्व में निशुल्क योग सीखाने का काम कर रहा है. साथ ही लोगों को अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने की सलाह दे रहा है. ये एक सराहनीय कार्य है."
बता दें कि दुर्ग के प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की ओर से पिछले कई सालों से लोगों को योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों को दैनिक जीवन में योग को शामिल करने की सलाह दी जाती है. ताकि लोग योग से अपने रोग भगाने के साथ ही स्वस्थ रहें.