कानपुर: आपने आज से पहले देखा होगा कि जब हमारे प्रधानमंत्री किसी भी देश मे जाते थे. तब देखना पड़ता था कि भारत के प्रधानमंत्री आखिर कहा खड़े है. वह कोने में हाथ जोड़े खड़े रहते थे. लेकिन आज के समय मे ऐसा नही है. अब भारत देश को देखने का नजरिया पूरी तरह बदल चुका है. अब जब भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी देश में जाते हैं, तो वहां पर लोग छाता लेकर खड़े रहते हैं और उनके पैर छूते है. इसके साथ ही मार्गदर्शन भी लेते है.ऐसे बहुत से बदलाव हुए जिन्हें लोगों को देखना और समझना चाहिए. ये बातें गुरुवार को कानपुर से भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे अंतरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली ने कही. ग्रेट खली बोले इस बार कानपुर में युवाओं में गजब का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है.
इस बार पूरी करनी होगी कसरः अंतर्राष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली ने कहा कि कानपुर के लोगों के अंदर काफी ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि, रमेश अवस्थी के लिए लोगों के दिल में काफी प्यार देखने को मिल रहा है. जनता इस बार वोटिंग वाले दिन का इंतजार कर रही है. पिछली बार जो भी कसर रह गई थी. इस बार वो सारी कसर पूरी कर देनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 400 पर का नारा दिया है. वह इस बात पूरा होने वाला है.
ग्रेट खली बोले मुद्दे कभी खत्म नहीं होते: द ग्रेट खली ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि मुद्दे कभी भी खत्म नहीं होते. लेकिन भाजपा सरकार में जो काम हुए हैं वह पिछली सरकारों में नहीं हुए हैं. इस सरकार में घर-घर शौचालय बनवाए गए है. लोगों के घरों में गैस सिलेंडर दिया गया है. गांव-गांव बिजली पहुंचाई गई है. इस सरकार में सड़कों का विकास काफी तेजी से हुआ है. इसके अलावा इस सरकार में लोगो को रोजगार दिया गया है. इस सरकार में धारा 370 हटाई गई है.ऐसे कई मुद्दे है जिन पर जनता भाजपा को वोट करेगी.
दूसरे देशों में खेलों के लिए ज्यादा फंड नहीं दिया जाताः द ग्रेट खली ने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए काफी फंड देती है. इतना फंड किसी और देश की सरकार नहीं देती है. मैं खुद अमेरिका में रहा हूं. मैं वहां के खेल को बहुत नजदीक से देखा है. भारत में ही खिलाड़ियों को पैसा, नौकरी और पदक के साथ-साथ बहुत प्यार दिया जाता है. बहार देशों में ऐसा बिल्कुल नही है. पूरे देश में रेसलिंग का स्टार पहले से काफी ज्यादा बढ़ा है. पहले रेसलिंग हरियाणा,पंजाब जैसे राज्यों के लोग ही खेलते थे. लेकिन अब यूपी में भी खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और पदक जीत के ला रहे हैंं.
द ग्रेट खली को एक झलक पानी के लिए लगी होड़: शहर के चंद्रिका देवी चौराहा से देर शाम जैसे ही अंतर्राष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली जैसे ही भाजपा प्रत्याशी के रोड शो में शामिल होने के लिए पहुंचे तो उनकी एक झलक देखने के लिए भारी हजारों की तादाद में मौजूद लोगों ने फूलों से जमकर स्वागत किया. इसके बाद ये रोड शो हीरागंज से ज्वाला देवी चौराहा, प्रेम नगर चौराहा, बड़ा चौराहा, रामबाग चौराहा, ब्रह्म नगर चौराहा, ओंकारेश्वर वाली गली, लेनिन पार्क चौराहा से होता हुआ सीसामाऊ कार्यालय पर आकर खत्म हुआ.