लखनऊ : विभूतिखंड थाना क्षेत्र में इंटरनेशनल शूटर की दबंगई देखने को मिली है. जहां कार की टक्कर होने पर भड़के शूटर ने उबर टैक्सी ड्राइवर की बीच सड़क लाइसेंसी पिस्टल की बट से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार ड्राइवर की पिटाई करने वाले व्यक्ति का नाम विनोद मिश्र है, और वह इंटरनेशनल शूटर है. आरोपी शूटर को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह के मुताबिक वेव चौकी के करीब एक टैक्सी और कार की टक्कर हो गई थी. कार में खरोंच लगने से नाराज कार विनोद मिश्रा ने उतर कर उबर ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान विनोद मिश्रा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर उसके बट से ड्राइवर को मारा. इस घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना कर सोशल मीडिया में डाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपी विनोद मिश्रा को थाने हवालात में डाल दिया गया है.
डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह के मुताबिक विनोद मिश्रा इंटरनेशन स्तर के शूटर हैं, जो कई इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. बीते वर्ष विनोद मिश्रा ने दक्षिण कोरिया में हुए एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में गोल्ड जीता था. बहरहाल चुनाव आचार संहिता के दौरान खुलेआम सड़क पर पिस्टल निकालना शूटर विनोद मिश्रा को काफी महंगा पड़ गया है. पुलिस गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.