ETV Bharat / state

शतरंज की इस नन्ही 'चैंपियन' ने दी बड़े-बड़ों को मात, 5 गोल्ड मेडल किए अपने नाम - International Chess Day 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 20, 2024, 6:18 AM IST

International Chess Day 2024, आज हम अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस पर बात करेंगे राजस्थान की उस नन्ही शतरंग चैंपियन की, जिसने महज 8 साल की उम्र में एक-दो नहीं, बल्कि पांच गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए. साथ ही अब उसका सपना है कि वो एशिया की सबसे यंगेस्ट वुमन कैंडिडेट मास्टर बने और इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रही है.

International Chess Day 2024
नन्ही चेस 'चैंपियन' (ETV BHARAT UDAIPUR)
अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी कियाना परिहार (ETV BHARAT UDAIPUR)

उदयपुर. अभी तो नापी है, बस मुठ्ठी भर जमीन, सारा आसमान शेष बचा है. यह कहना है उदयपुर की 8 वर्षीय नन्ही शतरंज चैंपियन कियाना परिहार है. कियाना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतरंज में पांच गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी है. हर साल 20 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में आज हम आपको राजस्थान की एक ऐसी होनहार नन्ही चेस चैंपियन के बारे में बताएंगे, जिसने छोटी उम्र में ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. सबसे खास बात यह है कि नन्ही कियाना अब तक कई बड़े खिलाड़ियों को इस खेल में मात दे चुकी है. कियाना राज्य की सबसे कम उम्र की फिडे रेटेड प्लेयर है. उसने 6 साल 8 माह की उम्र में फिडे रेटिंग प्राप्त की थी.

महज 4 साल की उम्र में शुरू किया शतरंज खेलना : उदयपुर की कियाना ने महज 4 साल की उम्र में अपने पिता जितेंद्र से शतरंज खेलना सीखा. वहीं, कियाना के शतरंज सीखने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. एक समय कियाना के पिता पूरे परिवार के साथ घूमने गए थे. वहां एक रिसॉर्ट में कुछ लोग शतरंज खेल रहे थे. पिता को शतरंज खेलते देख कियाना ने भी शतरंज खेलने की इच्छा जाहिर की. उसके बाद पिता ने उसे शतरंज की बारीकियां सिखाई. वहीं, कुछ समय बाद कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लग गया.

International Chess Day 2024
खिताबों के संग नन्ही चेस चैंपियन कियाना (ETV BHARAT UDAIPUR)

इसे भी पढ़ें - अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस : मानसिक रूप से मजबूत करता है शह-मात का यह खेल

जब पूरी दुनिया अपने घरों में कैद थी तो कियाना अपने पिता के साथ शतरंज की हुनर सीख रही थी. बेटी में शतरंज के प्रति लगाव को देखकर पिता ने उसे इसकी ट्रेनिंग दिलवाई. देखते ही देखते शतरंज में उसने एक से बढ़कर एक मुकाम बनाना शुरू किया. अब शतरंज में वो पांच अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी है.

ये कियाना का सपना : आज कियाना की उम्र 8 साल है, जो चौथी क्लास में पढ़ती है. 4 साल की उम्र में उसने शतरंज खेलना शुरू किया. आज उसने शतरंज में ऐसी महारत हासिल कर ली है कि बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी उसकी चाल के सामने टिक नहीं पाता है. वहीं, कियाना के इरादे इतने बुलंद हैं कि शतरंज में वो आने वाले समय में मैग्नस कार्लसन की तरह वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहती है. इतना ही वो सबसे कम उम्र में यह मुकाम हासिल करना चाहती है. इसके लिए वो दिन-रात मेहनत करती है.

कियाना ने 4 साल की उम्र में अपने पिता के साथ शतरंज खेलना शुरू किया. उसके बाद पिता ने उसकी पेशेवर प्रशिक्षकों से नियमित ट्रेनिंग कराई. आज माता-पिता के साथ ही उसके कोच का मानना है कि कियाना आने वाले वर्षों में ग्रैंड मास्टर का खिताब पाने नाम करेगी.

International Chess Day 2024
4 साल की उम्र में शुरू किया शतरंज खेलना (ETV BHARAT UDAIPUR)

इसे भी पढ़ें - State Level Chess Competition : राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज, प्रतियोगिता में 50 जिलों के 1000 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग

कियाना की उपलब्धि : कियाना ने एशियाई यूथ शतरंज चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उसके बाद एशियाई युवा रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2023 में रजत पदक, एशियाई युवा शतरंज चैंपियनशिप 2023 में क्लासिक, रैपिड और ब्लिट्ज में 3 टीम स्वर्ण पदक, एशियाई युवा शतरंज चैंपियनशिप 2024 में ब्लिट्ज में टीम स्वर्ण पदक, नेशनल स्कूल अंडर-7 गर्ल्स चैंपियन में उपविजेता (प्रथम के साथ टाई-ब्रेक), 6 साल 10 माह की उम्र में FIDE रेटिंग प्राप्त करने वाली राजस्थान में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनी. इसके अलावा 3 बार राजस्थान स्टेट चैंपियन अंडर-7 और अंडर-8 और अंडर-13, 35वें एमपीएल नेशनल गर्ल्स अंडर-7 शतरंज चैंपियनशिप टूर्नामेंट 2022 में तीसरी उपविजेता बनी. KUDO (मार्शल आर्ट) में राष्ट्रीय डबल स्वर्ण पदक जीता.

कियाना असाधारण उपलब्धियां

  1. कियाना ने 14 से 21 दिसंबर, 2023 को एएल एआईएन, यूएई में आयोजित एशियन यूथ शतरंज चैंपियनशिप - 2023 अंडर-8 गर्ल्स वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
  2. कियाना ने 13 दिसंबर 2023 को एएल ऐन यूएई में आयोजित एशियाई युवा रैपिड शतरंज चैंपियनशिप-2023 अंडर-8 गर्ल्स वर्ग में रजत पदक जीता. स्टैंडराड, रैपिड और ब्लिट्ज प्रारूप में 3 स्वर्ण टीम पदक जीते.
  3. कियाना ने 20 जून 2024 को अल्माटी, कजाकिस्तान में आयोजित एशियाई युवा शतरंज चैंपियनशिप - 2024 अंडर-10 गर्ल्स वर्ग में ब्लिट्ज प्रारूप में टीम स्वर्ण पदक जीता.
  4. जून 2024 में बटुमी जॉर्जिया में आयोजित FIDE विश्व कप में कियाना ने अंडर- 10 गर्ल्स वर्ग शीर्ष 10 में रही.
  5. केआईआईटी, भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित नेशनल स्कूल अंडर 7 गर्ल्स चैंपियनशिप - 2022 में उपविजेता बनी और बराबर अंकों पर पहला टाई-ब्रेक किया और वर्ल्ड स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में भारत से चुनी गई.
  6. कियाना ने अक्टूबर 2022 में अयोजित 35वीं एमपीएल राष्ट्रीय बालिका अंडर 7 शतरं चैंपियनशिप में 8.5/11 का स्कोर करते हुए चौथी रैंक बनाई.
  7. कियाना 17 से 19 नवंबर 2023, बारां कोटा में आयोजित राजस्थान राज्य अंडर-13 गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप - 2023 में चैंपियन बनी.
  8. अप्रैल 2022 में राज्य शतरंज अंडर 8 गर्ल्स चैंपियन - 2022 जीता और नेशनल के लिए चुनी गई.
  9. जून 2022 में राज्य शतरंज अंडर 7 गर्ल्स चैंपियन - 2022 जीता और नेशनल के लिए चुनी गई.
  10. अगस्त 2022 को उदयपुर में आयोजित 1600 से नीचे FIDE रेटिंग ओपन शतरंज टूर्नामेंट - 2022 में कियाना को 4/9 अंक मिले और 1044 की FIDE रेटिंग मिली और वो राजस्थान की सबसे कम उम्र की FIDE रेटेड खिलाड़ी बनी.
  11. जून 2023 में उदयपुर में "समर कप Below 1600 अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग टूर्नामेंट" में कियाना "सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी" बनी और 116 अंक हासिल किए.
  12. 14 से 16 जुलाई 2023 तक कोटा में आयोजित स्टेट सब जूनियर (अंडर-15) गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप-2023 में कांस्य पदक जीता और नेशनल के लिए चयनित हुई.
  13. 28 से 30 जुलाई 2023 तक उदयपुर में आयोजित स्टेट जूनियर (अंडर-19) गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप -2023 में कांस्य पदक जीता और नेशनल के लिए चयनित हुई.
  14. राजस्थान राज्य शतरंज चैंपियनशिप अंडर-9 और अंडर-11 गर्ल्स श्रेणी - 2023 में रजत पदक जीता.

एशिया की यंगेस्ट वुमन मास्टर बनने की चाह : कियाना की करंट फिडे रेटिंग 1572 है. अगर कियाना अगले 5 महीने में अपनी रेटिंग 1800+ कर लेती है तो वो एशिया की यंगेस्ट वुमन कैंडिडेट मास्टर बन जाएगी. उसके लिए वो अथक प्रयास कर रही है. साथ ही वो राजस्थान की पहली वुमन कैंडिडेट मास्टर है. उसके पिता पेशे से इंजीनियर हैं, जबकि मां सरकारी शिक्षिका हैं.

अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी कियाना परिहार (ETV BHARAT UDAIPUR)

उदयपुर. अभी तो नापी है, बस मुठ्ठी भर जमीन, सारा आसमान शेष बचा है. यह कहना है उदयपुर की 8 वर्षीय नन्ही शतरंज चैंपियन कियाना परिहार है. कियाना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतरंज में पांच गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी है. हर साल 20 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में आज हम आपको राजस्थान की एक ऐसी होनहार नन्ही चेस चैंपियन के बारे में बताएंगे, जिसने छोटी उम्र में ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. सबसे खास बात यह है कि नन्ही कियाना अब तक कई बड़े खिलाड़ियों को इस खेल में मात दे चुकी है. कियाना राज्य की सबसे कम उम्र की फिडे रेटेड प्लेयर है. उसने 6 साल 8 माह की उम्र में फिडे रेटिंग प्राप्त की थी.

महज 4 साल की उम्र में शुरू किया शतरंज खेलना : उदयपुर की कियाना ने महज 4 साल की उम्र में अपने पिता जितेंद्र से शतरंज खेलना सीखा. वहीं, कियाना के शतरंज सीखने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. एक समय कियाना के पिता पूरे परिवार के साथ घूमने गए थे. वहां एक रिसॉर्ट में कुछ लोग शतरंज खेल रहे थे. पिता को शतरंज खेलते देख कियाना ने भी शतरंज खेलने की इच्छा जाहिर की. उसके बाद पिता ने उसे शतरंज की बारीकियां सिखाई. वहीं, कुछ समय बाद कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लग गया.

International Chess Day 2024
खिताबों के संग नन्ही चेस चैंपियन कियाना (ETV BHARAT UDAIPUR)

इसे भी पढ़ें - अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस : मानसिक रूप से मजबूत करता है शह-मात का यह खेल

जब पूरी दुनिया अपने घरों में कैद थी तो कियाना अपने पिता के साथ शतरंज की हुनर सीख रही थी. बेटी में शतरंज के प्रति लगाव को देखकर पिता ने उसे इसकी ट्रेनिंग दिलवाई. देखते ही देखते शतरंज में उसने एक से बढ़कर एक मुकाम बनाना शुरू किया. अब शतरंज में वो पांच अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी है.

ये कियाना का सपना : आज कियाना की उम्र 8 साल है, जो चौथी क्लास में पढ़ती है. 4 साल की उम्र में उसने शतरंज खेलना शुरू किया. आज उसने शतरंज में ऐसी महारत हासिल कर ली है कि बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी उसकी चाल के सामने टिक नहीं पाता है. वहीं, कियाना के इरादे इतने बुलंद हैं कि शतरंज में वो आने वाले समय में मैग्नस कार्लसन की तरह वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहती है. इतना ही वो सबसे कम उम्र में यह मुकाम हासिल करना चाहती है. इसके लिए वो दिन-रात मेहनत करती है.

कियाना ने 4 साल की उम्र में अपने पिता के साथ शतरंज खेलना शुरू किया. उसके बाद पिता ने उसकी पेशेवर प्रशिक्षकों से नियमित ट्रेनिंग कराई. आज माता-पिता के साथ ही उसके कोच का मानना है कि कियाना आने वाले वर्षों में ग्रैंड मास्टर का खिताब पाने नाम करेगी.

International Chess Day 2024
4 साल की उम्र में शुरू किया शतरंज खेलना (ETV BHARAT UDAIPUR)

इसे भी पढ़ें - State Level Chess Competition : राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज, प्रतियोगिता में 50 जिलों के 1000 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग

कियाना की उपलब्धि : कियाना ने एशियाई यूथ शतरंज चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उसके बाद एशियाई युवा रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2023 में रजत पदक, एशियाई युवा शतरंज चैंपियनशिप 2023 में क्लासिक, रैपिड और ब्लिट्ज में 3 टीम स्वर्ण पदक, एशियाई युवा शतरंज चैंपियनशिप 2024 में ब्लिट्ज में टीम स्वर्ण पदक, नेशनल स्कूल अंडर-7 गर्ल्स चैंपियन में उपविजेता (प्रथम के साथ टाई-ब्रेक), 6 साल 10 माह की उम्र में FIDE रेटिंग प्राप्त करने वाली राजस्थान में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनी. इसके अलावा 3 बार राजस्थान स्टेट चैंपियन अंडर-7 और अंडर-8 और अंडर-13, 35वें एमपीएल नेशनल गर्ल्स अंडर-7 शतरंज चैंपियनशिप टूर्नामेंट 2022 में तीसरी उपविजेता बनी. KUDO (मार्शल आर्ट) में राष्ट्रीय डबल स्वर्ण पदक जीता.

कियाना असाधारण उपलब्धियां

  1. कियाना ने 14 से 21 दिसंबर, 2023 को एएल एआईएन, यूएई में आयोजित एशियन यूथ शतरंज चैंपियनशिप - 2023 अंडर-8 गर्ल्स वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
  2. कियाना ने 13 दिसंबर 2023 को एएल ऐन यूएई में आयोजित एशियाई युवा रैपिड शतरंज चैंपियनशिप-2023 अंडर-8 गर्ल्स वर्ग में रजत पदक जीता. स्टैंडराड, रैपिड और ब्लिट्ज प्रारूप में 3 स्वर्ण टीम पदक जीते.
  3. कियाना ने 20 जून 2024 को अल्माटी, कजाकिस्तान में आयोजित एशियाई युवा शतरंज चैंपियनशिप - 2024 अंडर-10 गर्ल्स वर्ग में ब्लिट्ज प्रारूप में टीम स्वर्ण पदक जीता.
  4. जून 2024 में बटुमी जॉर्जिया में आयोजित FIDE विश्व कप में कियाना ने अंडर- 10 गर्ल्स वर्ग शीर्ष 10 में रही.
  5. केआईआईटी, भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित नेशनल स्कूल अंडर 7 गर्ल्स चैंपियनशिप - 2022 में उपविजेता बनी और बराबर अंकों पर पहला टाई-ब्रेक किया और वर्ल्ड स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में भारत से चुनी गई.
  6. कियाना ने अक्टूबर 2022 में अयोजित 35वीं एमपीएल राष्ट्रीय बालिका अंडर 7 शतरं चैंपियनशिप में 8.5/11 का स्कोर करते हुए चौथी रैंक बनाई.
  7. कियाना 17 से 19 नवंबर 2023, बारां कोटा में आयोजित राजस्थान राज्य अंडर-13 गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप - 2023 में चैंपियन बनी.
  8. अप्रैल 2022 में राज्य शतरंज अंडर 8 गर्ल्स चैंपियन - 2022 जीता और नेशनल के लिए चुनी गई.
  9. जून 2022 में राज्य शतरंज अंडर 7 गर्ल्स चैंपियन - 2022 जीता और नेशनल के लिए चुनी गई.
  10. अगस्त 2022 को उदयपुर में आयोजित 1600 से नीचे FIDE रेटिंग ओपन शतरंज टूर्नामेंट - 2022 में कियाना को 4/9 अंक मिले और 1044 की FIDE रेटिंग मिली और वो राजस्थान की सबसे कम उम्र की FIDE रेटेड खिलाड़ी बनी.
  11. जून 2023 में उदयपुर में "समर कप Below 1600 अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग टूर्नामेंट" में कियाना "सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी" बनी और 116 अंक हासिल किए.
  12. 14 से 16 जुलाई 2023 तक कोटा में आयोजित स्टेट सब जूनियर (अंडर-15) गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप-2023 में कांस्य पदक जीता और नेशनल के लिए चयनित हुई.
  13. 28 से 30 जुलाई 2023 तक उदयपुर में आयोजित स्टेट जूनियर (अंडर-19) गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप -2023 में कांस्य पदक जीता और नेशनल के लिए चयनित हुई.
  14. राजस्थान राज्य शतरंज चैंपियनशिप अंडर-9 और अंडर-11 गर्ल्स श्रेणी - 2023 में रजत पदक जीता.

एशिया की यंगेस्ट वुमन मास्टर बनने की चाह : कियाना की करंट फिडे रेटिंग 1572 है. अगर कियाना अगले 5 महीने में अपनी रेटिंग 1800+ कर लेती है तो वो एशिया की यंगेस्ट वुमन कैंडिडेट मास्टर बन जाएगी. उसके लिए वो अथक प्रयास कर रही है. साथ ही वो राजस्थान की पहली वुमन कैंडिडेट मास्टर है. उसके पिता पेशे से इंजीनियर हैं, जबकि मां सरकारी शिक्षिका हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.