नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट पेश कर दिया है. वहीं विपक्ष की पार्टियों ने इस बजट को खोखला और जनता के साथ धोखा बताया है. कहा गया है कि बजट में जनता के लिए कुछ खास नहीं किया गया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि भाजपा सरकार का अंतरिम बजट निराशाजनक है, जिसमें देश के ज्वलंत मुद्दे, युवाओं को रोजगार और महंगाई नियंत्रण जैसे विषयों पर एक शब्द नहीं कहा गया.
ये भी पढ़ें: अंतरिम बजट 2024 पर उद्यमियों, किसानों और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों ने दी प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के अच्छे दिन किसके लिए आए हैं यह पूरा देश जानता है. अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि अंतरिम बजट में नौकरीपेशा, छोटे-बड़े कारोबारियों, उद्योग चलाने वाले, महिला, किसानों व गरीबों किसी को तरह की राहत नहीं दी गई है. उन्हांने कहा कि चुनाव से पूर्व अंतरिम बजट में भी जनता को राहत नहीं देने से भाजपा की मंशा साफ है कि उन्हें जनता की भावनाओं से कोई सरोकार नहीं है.
10 वर्षों के कुशासन में मोदी सरकार ने जनता की उम्मीदों को तोड़ा है. अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि भाजपा सरकार की तरफ से 10 साल के पूरे कार्यकाल में शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण पर वित्त मंत्रालय द्वारा आवंटित बजट से कम राशि खर्च करना असंतोषजनक है. अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि अपने दोनों कार्यकालों में भाजपा की सरकार ने सिर्फ चिह्नित पूंजीपतियों के हितों को साधकर योजनाएं बनाई हैं, फिर चाहे मुनाफा कमाने वाली सरकारी संस्थाओं को पूंजीपतियों को बेचना ही क्यों न हो. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों, मजदूरों, वंचितों, निम्न और मध्यम वर्ग के हितों के लिए कुछ नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: अंतरिम बजट में दिल्ली के रेलवे नेटवर्क लिए 2577 करोड़ रुपए, जानें किन-किन परियोजनाओं पर होगा खर्च