रायपुर: छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज में जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया है. दो दिवसीय इस कार्यक्रम में देशभर के कई कलाकार अपने नृत्य का प्रदर्शन करने पहुंचे हैं.
आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव में देशभर के कलाकार: इस अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव में शौर्य, लोक कला, संस्कृति की वैभवशाली विरासत, विकास और निर्माण में सशक्त भागीदारी को याद किया जाएगा. यहां पर आदिवासी नृतक दल अपनी प्रस्तुति देंगे. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कर रहे हैं. उनके साथ अन्य मंत्रिमंडल के सदस्य विधायक सांसद भी मंच पर मौजूद है.
छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ: रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में देशभर से नर्तक दल शामिल होने पहुंचा हुए हैं. जहां वे अपने अपने राज्य की परंपराओं के अनुसार नृत्य की प्रस्तुति देंगे. यह नृत्य उनके यहां विभिन्न तीज त्यौहार शादी विवाह सहित अन्य अवसर पर आयोजित किए जाते हैं. ETV भारत से कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे नृतक दलों ने बात की और अपने अपने प्रदेश के नृत्य की खास बातें बताई. कलाकारों ने छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से उनके लिए की गई रहने और खाने पीने की व्यवस्था की भी तारीफ की.