जयपुर : नरेना थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप से डीजल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के लिए इस्तेमाल किया गया वाहन और अन्य सामान भी जप्त किया है.
नरेना थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि 3 दिसंबर को नरेना थाना क्षेत्र के मरवा पेट्रोल पंप पर रात के समय अज्ञात लोगों द्वारा डीजल चोरी का मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देशन में विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने 300 किलोमीटर के दायरे में 400 से 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों का सुराग पाया. पुलिस ने लाला काले, भीमा काले, गणेश पवार और रामा पवार निवासी जिला धाराशिव, महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में डीजल चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है.
इसे भी पढ़ें- हाइवे से 52 लाख की साड़ियों से भरे ट्रक चोरी, ट्रक मालिक निकला सूत्रधार, 5 गिरफ्तार
चोरी का तरीका : चोर ट्रक में महाराष्ट्र से राजस्थान तक ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर आते थे. रास्ते में ट्रक की टंकी में डीजल खत्म होने पर वे सूनसान जगह पर स्थित पेट्रोल पंप को निशाना बनाते थे. पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ा कर खाना बनाने का दिखावा करते थे ताकि किसी को शक न हो. इसके बाद पेट्रोल पंप के पीछे से टैंक में पाइप डालकर पंप की मदद से डीजल को जरीकन में भर लेते थे. ट्रक की टंकी में डीजल भरने के बाद बचा हुआ डीजल महाराष्ट्र ले जाते थे. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चोरी में इस्तेमाल किया गया ट्रक और अन्य सामान जब्त कर लिया है.पुलिस ने गैंग के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और अन्य मामलों की जांच भी जारी है.