कोडरमा: जिले में कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन झुमरी तिलैया स्थित सीएच खेल मैदान में किया गया. इस प्रतियोगिता में जिले के 16 विद्यालयों की कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया. यह प्रतियोगिता दो भागों में आयोजित हुई, जिसमें बालक और बालिका वर्ग के अंडर-14 तथा अंडर-17 के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव शामिल हुईं. जबकि प्रतियोगिता का उद्धाटन संघ के अध्यक्ष, सचिव व संरक्षक ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया.
कबड्डी एसोसिएशन संघ के संरक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि जब कोडरमा में कबड्डी की शुरुआत की गई थी तो बहुत कम लोग इससे जुड़े थे, लेकिन धीरे-धीरे कबड्डी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ने लगा और आज कोडरमा के बच्चे कबड्डी में अपना करियर तलाशने लगे हैं. वहीं कबड्डी संघ के सुनील छाबड़ा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिलता है साथ ही खेल में रुचि रखने वाले बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर जिले के साथ साथ देश का भी मान-सम्मान बढ़ाते हैं.
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही कोडरमा अंडर 14 कबड्डी की जूनियर टीम ने राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था, जबकि अंडर 17 की टीम रनर बनी थी. कबड्डी एसोसीएशन संघ के संरक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी कोडरमा की कबड्डी टीम से 5 खिलाड़ियों का चयन युवा महोत्सव में हुआ है, जो राष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा दिखाएंगे. उन्होंने युवा महोत्सव में शामिल खिलाड़ियों को सुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
ग्रामीण बच्चों के लिए हुआ भारत कबड्डी लीग का शुभारंभ, पूर्व भारतीय कप्तान दीपक हुड्डा रहे शामिल
डब्ल्यूएफआई-मंत्रालय विवाद के बीच विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से भारत ने नाम वापस लिया