ETV Bharat / state

अररिया में 37 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा, 21488 परीक्षार्थी होंगे शामिल - 37 centers in Araria

BSEB 12th exam 2024 अररिया में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए 37 केंद्र बनाये गये हैं. जहां 21488 परिक्षार्थी शामिल होंगे. जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. परीक्षा को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 3:26 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 6:03 PM IST

अररिया : एक फरवरी से होने वाली इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा की तैयारी प्रशासनिक रूप से पूरी कर ली गई है. तैयारी को लेकर डीडीसी संजय कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर कई आदेश दिए हैं. मौके पर डीडीसी ने बताया कि ये परीक्षा एक से शुरू होकर 12 फरवरी तक जारी रहेगी. प्रथम पाली की परीक्षा 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 45 मिनट तक होगी.

जिले में बनाए गए हैं 37 केंद्र : दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से लेकर 5.15 मिनट पर समाप्त होगी. डीडीसी ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन सभी केन्द्राधीक्षक, स्टेटिक दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल हरहाल में सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि अररिया जिला मुख्यालय तथा फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय परीक्षा केन्द्रों को मिलाकर कुल 37 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.

"37 परीक्षा केंद्रों पर कुल 21488 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित कराये जाने के लिए स्टेटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल सह प्रश्न पत्र प्रभारी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, उड़नदस्ता दल, महिला स्टेटिक दण्डाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई."- संजय कुमार, डीडीसी, अररिया

कदाचार मुक्त परीक्षा होगी आयोजित : डीडीसी ने बताया कि प्रतिनियुक्त स्टेटिक दण्डाधिकारी संबंधित परीक्षा केन्द्र के लिए प्रभारी दण्डाधिकारी होंगे तथा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने के लिए जबावदेह होंगे. स्टेटिक दण्डाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केन्द्र पर केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश पत्र को देखकर अन्दर जाने देंगे. किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करे.

अच्छी तरह से तलाशी के बाद ही अंदर जाएंगे परीक्षार्थी : स्टेटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का दायित्व होगा कि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश होने से पूर्व सभी छात्र छात्राओं की फ्रिस्किंग कर लें. फ्रिस्किंग के दौरान यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई छात्र-छात्रा किताब, नोट बुक, कैलकुलेटर, मोबाइल, इलेट्रॉनिक उपकरण, ब्लू टूथ, पेजर इत्यादि अपने साथ नहीं ले जाये. विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

CCTV से निगरानी : डीडीसी ने बताया कि परीक्षा समिति के निदेशानुसार प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जायेगा. बताया कि साथ ही परीक्षा केन्द्रों के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष में कंट्रोल रूम बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:

1 फरवरी से शुरू होगी बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा, बक्सर में 27 परीक्षा केंद्रों पर 20824 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

1 फरवरी से बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा, 1523 सेंटर पर होंगे एग्जाम, CS ने केके पाठक के साथ की समीक्षा बैठक

शेखपुरा में 13 परीक्षा केंद्रों पर होगा इंटर का एग्जाम, 9346 परीक्षार्थी होंगे शामिल

अररिया : एक फरवरी से होने वाली इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा की तैयारी प्रशासनिक रूप से पूरी कर ली गई है. तैयारी को लेकर डीडीसी संजय कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर कई आदेश दिए हैं. मौके पर डीडीसी ने बताया कि ये परीक्षा एक से शुरू होकर 12 फरवरी तक जारी रहेगी. प्रथम पाली की परीक्षा 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 45 मिनट तक होगी.

जिले में बनाए गए हैं 37 केंद्र : दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से लेकर 5.15 मिनट पर समाप्त होगी. डीडीसी ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन सभी केन्द्राधीक्षक, स्टेटिक दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल हरहाल में सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि अररिया जिला मुख्यालय तथा फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय परीक्षा केन्द्रों को मिलाकर कुल 37 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.

"37 परीक्षा केंद्रों पर कुल 21488 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित कराये जाने के लिए स्टेटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दल सह प्रश्न पत्र प्रभारी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, उड़नदस्ता दल, महिला स्टेटिक दण्डाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई."- संजय कुमार, डीडीसी, अररिया

कदाचार मुक्त परीक्षा होगी आयोजित : डीडीसी ने बताया कि प्रतिनियुक्त स्टेटिक दण्डाधिकारी संबंधित परीक्षा केन्द्र के लिए प्रभारी दण्डाधिकारी होंगे तथा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने के लिए जबावदेह होंगे. स्टेटिक दण्डाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केन्द्र पर केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश पत्र को देखकर अन्दर जाने देंगे. किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करे.

अच्छी तरह से तलाशी के बाद ही अंदर जाएंगे परीक्षार्थी : स्टेटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का दायित्व होगा कि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश होने से पूर्व सभी छात्र छात्राओं की फ्रिस्किंग कर लें. फ्रिस्किंग के दौरान यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई छात्र-छात्रा किताब, नोट बुक, कैलकुलेटर, मोबाइल, इलेट्रॉनिक उपकरण, ब्लू टूथ, पेजर इत्यादि अपने साथ नहीं ले जाये. विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

CCTV से निगरानी : डीडीसी ने बताया कि परीक्षा समिति के निदेशानुसार प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जायेगा. बताया कि साथ ही परीक्षा केन्द्रों के आस-पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष में कंट्रोल रूम बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:

1 फरवरी से शुरू होगी बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा, बक्सर में 27 परीक्षा केंद्रों पर 20824 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

1 फरवरी से बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा, 1523 सेंटर पर होंगे एग्जाम, CS ने केके पाठक के साथ की समीक्षा बैठक

शेखपुरा में 13 परीक्षा केंद्रों पर होगा इंटर का एग्जाम, 9346 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Last Updated : Jan 31, 2024, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.