ETV Bharat / state

हरदोई के नए SP की कार्रवाई; घूस मांगने के आरोप में दरोगा व सिपाही निलंबित, कांस्टेबल गिरफ्तार, SI फरार - HARDOI BRIBERY CASE - HARDOI BRIBERY CASE

हरदोई में एसआई और हेड कांस्टेबल का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल (Hardoi News) होने के बाद पुलिस महकमें में खलबली मच गई. मामले की जांच सीओ शाहाबाद को सौंपी गई थी. जिसके बाद एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया है.

घूस मांगने के आरोप में सिपाही गिरफ्तार
घूस मांगने के आरोप में सिपाही गिरफ्तार (Photo credit: Hardoi police)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 10:56 AM IST

मामले की जानकारी देते सीओ अनुज मिश्रा (Video credit: Hardoi police)

हरदोई : जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक ने घूस मांगने के आरोप में एक दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया है. दरअसल, एसआई व सिपाही का घूस मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी.

जानकारी के मुताबिक, जिले के पाली थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर सुलह करवाने के नाम पर 12 हजार की घूस मांगने का आरोप लगा था. यह आरोप पीड़ित पक्ष ने लगाया था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए नवनियुक्त एसपी नीरज कुमार जादौन ने क्षेत्राधिकारी शाहाबाद को जांच किए जाने का आदेश जारी किया था. जांच के आधार पर शिकायतकर्ता की ओर से दी गई तहरीर पर थाना पाली पर तैनात हेड कांस्टेबल विश्वजीत सिंह व उप निरीक्षक हृदय राम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है. साथ ही क्षेत्राधिकारी शाहाबाद की जांच के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर हेड कांस्टेबल विश्वजीत को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को थाना पाली में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा जांच और विवेचना के दौरान अनुचित लाभ प्राप्त करने के संबंध में वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी जांच मेरे द्वारा की गई थी. आवेदक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना पाली में तैनात हेड कांस्टेबल विश्वजीत सिंह व उपनिरीक्षक हृदय राम के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. थाना पाली पुलिस द्वारा हेड कांस्टेबल विश्वजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपित दोनों पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित किया गया है.

यह भी पढ़ें : हाथरस सत्संग भगदड़ में SDM-CO सहित 6 अफसर सस्पेंड; SIT रिपोर्ट मिलते ही सीएम योगी का बड़ा एक्शन - hathras stampede update

यह भी पढ़ें : 'सभी साइटें निलंबित, IAS अधिकारी करेंगे जांच', MUDA साइट घोटाला मामले पर बोले सिद्धारमैया - Muda sites allotment case

मामले की जानकारी देते सीओ अनुज मिश्रा (Video credit: Hardoi police)

हरदोई : जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक ने घूस मांगने के आरोप में एक दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया है. दरअसल, एसआई व सिपाही का घूस मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी.

जानकारी के मुताबिक, जिले के पाली थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर सुलह करवाने के नाम पर 12 हजार की घूस मांगने का आरोप लगा था. यह आरोप पीड़ित पक्ष ने लगाया था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए नवनियुक्त एसपी नीरज कुमार जादौन ने क्षेत्राधिकारी शाहाबाद को जांच किए जाने का आदेश जारी किया था. जांच के आधार पर शिकायतकर्ता की ओर से दी गई तहरीर पर थाना पाली पर तैनात हेड कांस्टेबल विश्वजीत सिंह व उप निरीक्षक हृदय राम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है. साथ ही क्षेत्राधिकारी शाहाबाद की जांच के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर हेड कांस्टेबल विश्वजीत को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को थाना पाली में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा जांच और विवेचना के दौरान अनुचित लाभ प्राप्त करने के संबंध में वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी जांच मेरे द्वारा की गई थी. आवेदक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना पाली में तैनात हेड कांस्टेबल विश्वजीत सिंह व उपनिरीक्षक हृदय राम के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. थाना पाली पुलिस द्वारा हेड कांस्टेबल विश्वजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपित दोनों पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित किया गया है.

यह भी पढ़ें : हाथरस सत्संग भगदड़ में SDM-CO सहित 6 अफसर सस्पेंड; SIT रिपोर्ट मिलते ही सीएम योगी का बड़ा एक्शन - hathras stampede update

यह भी पढ़ें : 'सभी साइटें निलंबित, IAS अधिकारी करेंगे जांच', MUDA साइट घोटाला मामले पर बोले सिद्धारमैया - Muda sites allotment case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.