जींद: हरियाणा में जींद के सफीदों में नागरिक अस्पताल की बदहाल व्यवस्था का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां अस्पताल में दो दिन पहले लाए गए शव को कीड़े खा गए. जी हां, शव फ्रिज खराब होने के कारण शव सड़ गया था. पोस्टमार्टम के लिए जब शव को निकाला गया तो उसमें कीड़े रेंग रहे थे. इससे खफा परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
युवक ने की थी आत्महत्या: बता दें कि गांव रत्ता खेड़ा निवासी जसमेर पिछले कुछ महीनों से अपने परिवार के साथ निकटवर्ती गांव खेड़ा खेमावती में रह रहा था. जसमेर कुछ कारणों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में शव गृह में रखवा दिया था. किन्हीं कारणों से शनिवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था और अस्पताल प्रशासन द्वारा रविवार को पोस्टमार्टम किए जाने की बात कही थी.
शव पर रेंग रहे थे कीड़े: इस दौरान रविवार को काफी तादाद में ग्रामीण व परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने सफीदों के सिविल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रशासन पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में पहुंचे और शव को फ्रिज से बाहर निकाला तो उसमें से भयंकर बदबू आ रही थी. शव की हालत इतनी खराब हो गई थी उसमे कीड़े पड़ गए थे. जिसे देखकर ग्रामीण और परिजन दंग रह गए. परिजनों पर एक तो युवक की मौत का पहाड़ टूटा था और शव को इस हालत में देखकर उनके दुख की कोई सीमा ही नहीं रही. जिसके चलते परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.
परिजनों ने किया हंगामा: परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने एक बार भी उन्हें यह नहीं बताया कि अस्पताल में फ्रिज खराब है. अगर उन्हें पता होता तो वे कोई डीप फ्रीजर या बर्फ का इंतजाम करते. इस मामले से अस्पताल प्रशासन की ओर से घोर लापरवाही सामने आई है और उनके लिए इंसान और इंसानियत की कोई कीमत नहीं है. परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने जसमेर का शव देखा तो उसके मुंह से कीड़े निकल रहे थे. उन्होंने बताया कि शव की हालत इतनी खराब थी कि डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करने तक से हाथ खड़े कर दिए.
'मृतक के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएंगे पत्नी-बच्चे': परिजनों ने डॉक्टरों से बात की तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है. यह व्यवस्था तो स्टाफ को देखनी होती है. परिजनों का कहना है कि शव की हालत इतनी खराब है कि मृतक की पत्नी और बच्चे भी उसके अंतिम दर्शन नहीं कर पाएंगे. शव को सीधे श्मशान घाट ले जाकर उसका अंतिम संस्कार करना पड़ेगा.
CMO बोले, 'पुलिस-परिजनों को कहा था बर्फ लगा लें': वहीं, इस मामले में नागरिक अस्पताल में एसएमओ जेपी चहल का कहना है कि 4 में से 3 फ्रीज कल ही खराब हो गए थे. केवल एक ही फ्रीज काम कर रहा था. कल तीन डेड बॉडी आ गई थी. जिसकी वजह से ऐसी घटना घटी है. उन्होंने पुलिस व परिजनों को बर्फ लगाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने लगाई ही नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: नूंह में दहेज के लिए ससुराल पक्ष पर चार माह की गर्भवती महिला की हत्या का आरोप - Woman murdered in Nuh