ETV Bharat / state

सहकारी चावल में मिला कीड़ा और मरा हुआ चूहा, अधिकारी ने कहा- बांटने वाला चावल नहीं था - Insect infested grains found - INSECT INFESTED GRAINS FOUND

गरीबों को बांटे जाने वाले अनाज में कड़ी लगे होने की शिकायत प्रतापपुर में दर्ज हुई है. सहकारी राशन दुकान में कीड़े लगे अनाज होने की सूचना जैसे ही अधिकारियों को मिली मौके पर जांच अधिकारी भी पहुंचे. जांच अधिकारी ने कीड़े पाए जाने के बाद दुकान संचालक को हटा दिया है.

cooperative ration shop
कीड़े लगे अनाज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 30, 2024, 10:54 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 12:16 PM IST

सूरजपुर: सहकारी राशन दुकानों से गरीबों को फोर्टीफाइड राइस का वितरण किया जाता है. सरकार की मंशा है कि गरीबों को भरपेट खाना और पोषण मिले. लेकिन इस पीडीएस योजना को सहकारी राशन दुकान के संचालक पलीता लगाने में जुट गए हैं. ताजा मामला प्रतापपुर ब्लॉक के सरहरी ग्राम पंचायत का है. ग्राम पंचायत में बने राशन दुकान पर जब एक हितग्राही अनाज लेने आया तो उसे अनाज में कीड़े लगे मिले. हितग्राही ने पहले तो अनाज में लगे कीड़ों का वीडियो बनाया और फिर मौके पर और लोगों को बुलाया.

कीड़े लगे अनाज (ETV Bharat)

राशन में मिले कीड़े और मरा हुआ चूहा: हितग्राही का आरोप था कि राशन दुकान में अनाज में तो कीड़े लगे मिले साथ ही चूहे भी वहां अनाज में मरे पड़े थे. मौके पर पहुंचे लोगों ने भी अनाज में कीड़े लगे होने की बात कही है. मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधि भी राशन दुकान के संचालक की कार्यशाली से नाराज नजर आए.

''दुकान में कभी सफाई नहीं होने से अनाज में कीड़े लगे. बारिश के चलते पुराने चावल में कीड़े लगना आम बात है. दुकानदार को चाहिए था कि वो दुकान में साफ सफाई करते रहना चाहिए था''. - शंकर, स्थानीय ग्रामीण

''दुकान खुले जगह पर बना होने के चलते दुकान में सीलन से कीड़े लगे हुए होने की सूचना मिली थी. मैं जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि जो जमीन पर गिरे चावल हैं उनमें कीड़े लगे हैं. बारिश के चलते ये कीड़े लगे''. - विजय नारायण कुशवाह, जनप्रतिनिधि

''वीडियो के जरिए ये मामला हमारे संज्ञान में आया. जांच में पता चला कि जिस चावल में कीड़े लगे थे वो बांटने वाले नहीं थे. फिर भी दुकान में कई तरह की अनियमितता नजर आई. दुकानदार को हटाकर दूसरी एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है''. - शशि कुमार जायसवाल, जांच अधिकारी

पीडीएस सिस्टम को लगा रहे पलीता: गरीबों को बांटे जाने वाले अनाज में कीड़े लगे होने का ये कोई पहला मामला सामने नहीं आया है. इसके पहले ही इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. कई बार कड़ी कार्रवाई भी हुई है. बावजूद इसके दुकान संचालक अपनी लापरवाहियों से बाज नहीं आते हैं. कभी कभी यही लापरवाही लोगों पर भारी पड़ जाती है.

गौरेला में बच्चों की जान से खिलवाड़, आंगनबाड़ी केन्द्र के राशन में मिला कीड़ा, एक्सपायरी दवाएं भी बरामद - Gaurela Anganwadi Centre
किन सब्जियों को बारिश के मौसम में खाना खतरनाक हो सकता है? - Rainy Season Avoidable Vegetables
घर से बरसाती कीड़े-मकोड़े भगाएं, किचन में रखा यह मसाला आजमाएं - Get Rid of Rainy Season Insects

सूरजपुर: सहकारी राशन दुकानों से गरीबों को फोर्टीफाइड राइस का वितरण किया जाता है. सरकार की मंशा है कि गरीबों को भरपेट खाना और पोषण मिले. लेकिन इस पीडीएस योजना को सहकारी राशन दुकान के संचालक पलीता लगाने में जुट गए हैं. ताजा मामला प्रतापपुर ब्लॉक के सरहरी ग्राम पंचायत का है. ग्राम पंचायत में बने राशन दुकान पर जब एक हितग्राही अनाज लेने आया तो उसे अनाज में कीड़े लगे मिले. हितग्राही ने पहले तो अनाज में लगे कीड़ों का वीडियो बनाया और फिर मौके पर और लोगों को बुलाया.

कीड़े लगे अनाज (ETV Bharat)

राशन में मिले कीड़े और मरा हुआ चूहा: हितग्राही का आरोप था कि राशन दुकान में अनाज में तो कीड़े लगे मिले साथ ही चूहे भी वहां अनाज में मरे पड़े थे. मौके पर पहुंचे लोगों ने भी अनाज में कीड़े लगे होने की बात कही है. मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधि भी राशन दुकान के संचालक की कार्यशाली से नाराज नजर आए.

''दुकान में कभी सफाई नहीं होने से अनाज में कीड़े लगे. बारिश के चलते पुराने चावल में कीड़े लगना आम बात है. दुकानदार को चाहिए था कि वो दुकान में साफ सफाई करते रहना चाहिए था''. - शंकर, स्थानीय ग्रामीण

''दुकान खुले जगह पर बना होने के चलते दुकान में सीलन से कीड़े लगे हुए होने की सूचना मिली थी. मैं जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि जो जमीन पर गिरे चावल हैं उनमें कीड़े लगे हैं. बारिश के चलते ये कीड़े लगे''. - विजय नारायण कुशवाह, जनप्रतिनिधि

''वीडियो के जरिए ये मामला हमारे संज्ञान में आया. जांच में पता चला कि जिस चावल में कीड़े लगे थे वो बांटने वाले नहीं थे. फिर भी दुकान में कई तरह की अनियमितता नजर आई. दुकानदार को हटाकर दूसरी एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है''. - शशि कुमार जायसवाल, जांच अधिकारी

पीडीएस सिस्टम को लगा रहे पलीता: गरीबों को बांटे जाने वाले अनाज में कीड़े लगे होने का ये कोई पहला मामला सामने नहीं आया है. इसके पहले ही इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. कई बार कड़ी कार्रवाई भी हुई है. बावजूद इसके दुकान संचालक अपनी लापरवाहियों से बाज नहीं आते हैं. कभी कभी यही लापरवाही लोगों पर भारी पड़ जाती है.

गौरेला में बच्चों की जान से खिलवाड़, आंगनबाड़ी केन्द्र के राशन में मिला कीड़ा, एक्सपायरी दवाएं भी बरामद - Gaurela Anganwadi Centre
किन सब्जियों को बारिश के मौसम में खाना खतरनाक हो सकता है? - Rainy Season Avoidable Vegetables
घर से बरसाती कीड़े-मकोड़े भगाएं, किचन में रखा यह मसाला आजमाएं - Get Rid of Rainy Season Insects
Last Updated : Jul 31, 2024, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.