ETV Bharat / state

खेत से खरबूज तोड़ने पर मासूम की हत्या, ईंट से उतारा मौत के घाट,आरोपी फरार - Innocent Child Murdered - INNOCENT CHILD MURDERED

आगरा में महज एक खरबूजे के लिए खेत मालिक ने चार साल की मासूम की हत्या कर दी गई. बच्ची का शव लेकर मां थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज जांच शुरु कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 12:50 PM IST

आगरा: जिले के निबोहरा थाना क्षेत्र स्थित गांव रोहई में मंगलवार की रात एक मासूम खेत में खरबूज तोड़ने चली गई. जिससे आक्रोशित खेत मालिक ने चार वर्षीय मासूम बच्ची की सिर में ईंट मार दी. लहूलुहान होकर मासूम खेत की मेड़ पर गिर गई. मासूम तड़पती रही लेकिन, खेत मालिक मौके से फरार हो गया. जब मासूम घर में नहीं दिखी, तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए. परिजनों को मासूम खेत की मेड़ पर खून से लथपथ और गंभीर हालत में मिली. परिजन उसे जल्द अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन, रास्ते में ही मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया. रोती बिलखती मां गोद में मासूम बच्ची का शव लेकर थाने पहुंची और जमीन पर बैठ गई. एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया, कि बच्ची के पिता की तहरीर पर निबोहरा थाना में आरोपित खेत मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसीपी अमरदीप लाल ने दी जानकारी (etv bharat reporter)
शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव हुमायूंपुर निवासी सुभाष हलवाई है. सुभाष गुरुग्राम में हलवाई का काम करता है. सुभाष ने बताया, कि मंगलवार शाम छह बजे चाचा के साथ अपने घर से आठ सौ मीटर की दूरी पर स्थित गांव रोहई निवासी हरिओम शर्मा के खेत से खरबूज लेने गया था. थोड़ी देर बाद ही मेरी चार वर्षीय बेटी खुशबू भी उनके पीछे-पीछे खेत की और चली गई. मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. मैं जब खरबूज खरीदकर घर वापस लौट आया तो घर में खुशबू नहीं दिखी. इसके बाद हमनें उसकी तलाश शुरु कर दी. तभी चचेरे भाई टिंकू ने सुभाष को सूचना दी, कि खुशबू हरिओम के खेत की मेड़ पर लहूलुहान पड़ी है. इसके बाद वह मौके पर पहुंचा. इसे भी पढ़े-पिता से बदला लेने के लिए की मासूम की हत्या, शव को सूखे तालाब में फेंका, परिजनों के साथ बच्ची को तलाश रहा था आरोपी - Innocent Child Murdered

खून से लथपथ तड़प रही थी बेटी: सुभाष ने पुलिस को बताया, कि बेटी खुशबू तड़प रही थी. बेटी की सांसें चल थीं. पास में एक ईट पड़ी थी. बेटी को गंभीर हालत में लेकर शमसाबाद के अस्पताल पहुंचा तो, डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया. आगरा पहुंचने से पहले ही खुशबू की सांसें थम गई थीं. मंगलवार रात करीब नौ बजे खुशबू का शव गोद में लेकर मां सुमिता और परिजन सीधे शमसाबाद पहुंचे. फिर, निबोहरा थाना पर पहुंचे. पीड़ित पिता सुभाष ने खेत मालिक हरिओम के खिलाफ थाना निबोहरा में हत्या की तहरीर दी. एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया, कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

पहले दी थी हत्या की धमकी: पीड़ित पिता सुभाष का आरोप है कि, हरिओम और उसके पिता ने पहले ही उन्हें धमकी दी थी कि, बच्चों को खेत में न आने दें. नहीं तो अच्छा नहीं होगा. सुभाष का आरोप है कि, उनकी खुशबू अबोध थी. उनके पीछे-पीछे खरबूजे लेने खेत पर गई थी. बच्ची वहीं रुक गई. खरबूजे तोड़ने के शक पर हरिओम ने ईंट से प्रहार करके बेटी की हत्या दी और फरार हो गया.

यह भी पढ़े-कर्ज चुकाने के लिए बच्ची का अपहरण कर मांगी 6 लाख की फिरौती, पैसे न मिलने पर कर दी हत्या

आगरा: जिले के निबोहरा थाना क्षेत्र स्थित गांव रोहई में मंगलवार की रात एक मासूम खेत में खरबूज तोड़ने चली गई. जिससे आक्रोशित खेत मालिक ने चार वर्षीय मासूम बच्ची की सिर में ईंट मार दी. लहूलुहान होकर मासूम खेत की मेड़ पर गिर गई. मासूम तड़पती रही लेकिन, खेत मालिक मौके से फरार हो गया. जब मासूम घर में नहीं दिखी, तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए. परिजनों को मासूम खेत की मेड़ पर खून से लथपथ और गंभीर हालत में मिली. परिजन उसे जल्द अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन, रास्ते में ही मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया. रोती बिलखती मां गोद में मासूम बच्ची का शव लेकर थाने पहुंची और जमीन पर बैठ गई. एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया, कि बच्ची के पिता की तहरीर पर निबोहरा थाना में आरोपित खेत मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसीपी अमरदीप लाल ने दी जानकारी (etv bharat reporter)
शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव हुमायूंपुर निवासी सुभाष हलवाई है. सुभाष गुरुग्राम में हलवाई का काम करता है. सुभाष ने बताया, कि मंगलवार शाम छह बजे चाचा के साथ अपने घर से आठ सौ मीटर की दूरी पर स्थित गांव रोहई निवासी हरिओम शर्मा के खेत से खरबूज लेने गया था. थोड़ी देर बाद ही मेरी चार वर्षीय बेटी खुशबू भी उनके पीछे-पीछे खेत की और चली गई. मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. मैं जब खरबूज खरीदकर घर वापस लौट आया तो घर में खुशबू नहीं दिखी. इसके बाद हमनें उसकी तलाश शुरु कर दी. तभी चचेरे भाई टिंकू ने सुभाष को सूचना दी, कि खुशबू हरिओम के खेत की मेड़ पर लहूलुहान पड़ी है. इसके बाद वह मौके पर पहुंचा. इसे भी पढ़े-पिता से बदला लेने के लिए की मासूम की हत्या, शव को सूखे तालाब में फेंका, परिजनों के साथ बच्ची को तलाश रहा था आरोपी - Innocent Child Murdered

खून से लथपथ तड़प रही थी बेटी: सुभाष ने पुलिस को बताया, कि बेटी खुशबू तड़प रही थी. बेटी की सांसें चल थीं. पास में एक ईट पड़ी थी. बेटी को गंभीर हालत में लेकर शमसाबाद के अस्पताल पहुंचा तो, डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया. आगरा पहुंचने से पहले ही खुशबू की सांसें थम गई थीं. मंगलवार रात करीब नौ बजे खुशबू का शव गोद में लेकर मां सुमिता और परिजन सीधे शमसाबाद पहुंचे. फिर, निबोहरा थाना पर पहुंचे. पीड़ित पिता सुभाष ने खेत मालिक हरिओम के खिलाफ थाना निबोहरा में हत्या की तहरीर दी. एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया, कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

पहले दी थी हत्या की धमकी: पीड़ित पिता सुभाष का आरोप है कि, हरिओम और उसके पिता ने पहले ही उन्हें धमकी दी थी कि, बच्चों को खेत में न आने दें. नहीं तो अच्छा नहीं होगा. सुभाष का आरोप है कि, उनकी खुशबू अबोध थी. उनके पीछे-पीछे खरबूजे लेने खेत पर गई थी. बच्ची वहीं रुक गई. खरबूजे तोड़ने के शक पर हरिओम ने ईंट से प्रहार करके बेटी की हत्या दी और फरार हो गया.

यह भी पढ़े-कर्ज चुकाने के लिए बच्ची का अपहरण कर मांगी 6 लाख की फिरौती, पैसे न मिलने पर कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.