ETV Bharat / state

"ससुर ने जबरदस्ती विनेश फोगाट को उतारा चुनाव में, चंदा लूटकर भाग जाएगा" - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

जुलाना से आईएनएलडी-बीएसपी के प्रत्याशी डॉ. सुरेन्द्र लाठर ने बाहरी प्रत्याशियों पर जबरदस्त जुबानी प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बाहरी प्रत्याशियों को जुलाना के बारे में ना समस्या का पता है, ना समाधान का. उन्होंने कहा विनेश के ससुर ने विनेश को जबरदस्ती चुनाव में उतारा है.

DR SURENDRA LATHER ON VINESH PHOGAT
डॉ सुरेन्द्र लाठर का विनेश पर बयान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 18, 2024, 6:57 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 7:03 PM IST

डॉ सुरेन्द्र लाठर का विनेश पर बयान (ETV Bharat)

जींद: जुलाना से आईएनएलडी-बीएसपी के प्रत्याशी डॉ. सुरेन्द्र लाठर ने कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी पर सीधा हमला बोलते हुए विनेश को जबरदस्ती चुनाव लड़वाने की बात कही है. डॉ.सुरेन्द्र लाठर ने कहा कि विनेश खुद यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी, लेकिन उसके परिवार में राजपाल राठी ने अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए उसे जबरदस्ती चुनाव लड़ने को कहा. वह चाहता है कि विनेश की जगह उसे कुछ मिले और वह लोगों को लूट सके.

राजपाल इलेक्शन चंदा लूटकर भाग जाएगा : उन्होंने आगे कहा कि राजपाल राठी खिलाड़ी के नाम पर लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल करके मजदूर किसानों की खून-पसीने की कमाई को इलेक्शन चंदे व सम्मान के नाम पर लूट कर भागने की फिराक में है. विनेश हमारे लिए सम्मानित हैं, वो खेल में ही अपना भविष्य बनाए और देश का नाम रोशन करें.

इसे भी पढ़ें : ठेठ हरियाणवी में चुनाव प्रचार कर रही विनेश फोगाट, बोली- हाथ का बटन इतनी जोर से दबाना कि तमाचा दिल्ली वालों को लगे - Vinesh Phogat

बाहरी प्रत्याशियों को जबरदस्ती उतारा गया : आईएनएलडी-बीएसपी प्रत्याशी ने कहा कि मेरा चुनाव जुलाना की जनता लड़ रही है. दूसरी तरफ ऐसे बाहरी प्रत्याशी हैं, जिन्हें ना तो जुलाना की समस्याओं का पता है और ना ही समाधान का पता है. वे दोनों तो केवल जुलाना की जनता पर थोप दिए गए हैं और इसे जुलाना के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए आया राजनीति में : उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पलवल से प्रत्याशी लाकर पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और यही हाल कांग्रेस का भी है. इन पार्टियों को जुलाना में कोई चेहरा नहीं मिला. जीएसटी डिप्टी कमिश्नर के पद से 15 साल पहले वीआरएस लेने वाले लाठर ने कहा कि राजनीति मेरा कोई पेशा नहीं है. वह जुलाना के 25 हजार युवाओं को रोजगार देने के लिए राजनीति में आए हैं. उन्होंने कहा कि नौकरी में रहते उन्होने हलके के 670 युवाओं को रोजगार देने का काम किया है, लेकिन वहां पर एक लिमिट थी, राजनीति में लिमिट नहीं है. उनके मन में जुलाना की समस्याओं को जड़ से खत्म करने व युवाओं को रोजगार देने की टीस है.

डॉ सुरेन्द्र लाठर का विनेश पर बयान (ETV Bharat)

जींद: जुलाना से आईएनएलडी-बीएसपी के प्रत्याशी डॉ. सुरेन्द्र लाठर ने कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी पर सीधा हमला बोलते हुए विनेश को जबरदस्ती चुनाव लड़वाने की बात कही है. डॉ.सुरेन्द्र लाठर ने कहा कि विनेश खुद यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी, लेकिन उसके परिवार में राजपाल राठी ने अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए उसे जबरदस्ती चुनाव लड़ने को कहा. वह चाहता है कि विनेश की जगह उसे कुछ मिले और वह लोगों को लूट सके.

राजपाल इलेक्शन चंदा लूटकर भाग जाएगा : उन्होंने आगे कहा कि राजपाल राठी खिलाड़ी के नाम पर लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल करके मजदूर किसानों की खून-पसीने की कमाई को इलेक्शन चंदे व सम्मान के नाम पर लूट कर भागने की फिराक में है. विनेश हमारे लिए सम्मानित हैं, वो खेल में ही अपना भविष्य बनाए और देश का नाम रोशन करें.

इसे भी पढ़ें : ठेठ हरियाणवी में चुनाव प्रचार कर रही विनेश फोगाट, बोली- हाथ का बटन इतनी जोर से दबाना कि तमाचा दिल्ली वालों को लगे - Vinesh Phogat

बाहरी प्रत्याशियों को जबरदस्ती उतारा गया : आईएनएलडी-बीएसपी प्रत्याशी ने कहा कि मेरा चुनाव जुलाना की जनता लड़ रही है. दूसरी तरफ ऐसे बाहरी प्रत्याशी हैं, जिन्हें ना तो जुलाना की समस्याओं का पता है और ना ही समाधान का पता है. वे दोनों तो केवल जुलाना की जनता पर थोप दिए गए हैं और इसे जुलाना के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए आया राजनीति में : उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पलवल से प्रत्याशी लाकर पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और यही हाल कांग्रेस का भी है. इन पार्टियों को जुलाना में कोई चेहरा नहीं मिला. जीएसटी डिप्टी कमिश्नर के पद से 15 साल पहले वीआरएस लेने वाले लाठर ने कहा कि राजनीति मेरा कोई पेशा नहीं है. वह जुलाना के 25 हजार युवाओं को रोजगार देने के लिए राजनीति में आए हैं. उन्होंने कहा कि नौकरी में रहते उन्होने हलके के 670 युवाओं को रोजगार देने का काम किया है, लेकिन वहां पर एक लिमिट थी, राजनीति में लिमिट नहीं है. उनके मन में जुलाना की समस्याओं को जड़ से खत्म करने व युवाओं को रोजगार देने की टीस है.

Last Updated : Sep 18, 2024, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.