पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के खुरा इलाके में पुलिस और सोना लुटेरों के बीच मुठभेड़ में घायल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गोली लगने के बाद घायल अपराधी इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया था. चैनपुर थाने की पुलिस ने उसे अस्पताल से ही गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है.
शुक्रवार को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में कुख्यात सोना लुटेरा मोनू सोनी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलिस सर्च अभियान में पलामू और गुमला पुलिस की टीम शामिल थी. इस सर्च अभियान में पुलिस और सोना लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई. शुरुआत में खबर सामने आई कि इस मुठभेड़ में मोनू सोनू को गोली लगी है. लेकिन यह गोली विशाल कुमार चौधरी नाम के युवक को लगी. विशाल कुमार चौधरी प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद का सदस्य रहा है, वह 15 दिन पहले जेल से छूटा था. वह मोनू सोनी के साथ आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है.
पूर्व नक्सली है विशाल चौधरी
चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि विशाल चौधरी मोनू सोनी के साथ मौजूद था. उसी ने हथियार से फायरिंग की थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस सुरक्षा में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस पूछताछ में कई बातें भी सामने आई हैं. पता चला है कि विशाल चौधरी पूर्व नक्सली है और मोनू के साथ आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. गोली लगने के बाद विशाल चौधरी जंगल में छिप गया. देर रात उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ें: