बेमेतरा: बेमेतरा में मटका गांव के पास नेशनल हाइवे पर एक शख्स खून से लथपथ पाया गया. राहगीरों ने डायल 108 की मदद से युवक को बेमेतरा जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक के गले पर चोट के निशान हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की कोशिश की गई थी. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है.
क्या है पूरी घटना: दरअसल, ये पूरा मामला बेमेतरा जिला के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. बेमेतरा रायपुर मार्ग के मटका गांव के पास शनिवार दोपहर नेशनल हाइवे पर खून से लथपथ एक शख्स पाया गया. उसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कर दिया. बेमेतरा जिला अस्पताल में ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मानें तो खून से लथपथ युवक घटना स्थल पर काफी तड़प रहा था. वह लोगों को इशारों में कागज पर कुछ लिख कर बताने की कोशिश कर रहा था. हालांकि उसकी हालत इतनी खराब थी कि वो कुछ भी बता नहीं पाया. मामले में बेमेतरा के प्रभारी सीएमएचओ चुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि डॉक्टरों की टीम ने कोशिश की. हालांकि युवक की मौत हो गई.
यह जांच का विषय है कि मौत हादसे से हुआ है या हत्या की गई है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. -मनोज तिर्की, एसडीओपी
धारदार हथियार से युवक पर किया गया हमला: युवक के गले पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं. यही कारण है कि युवक के गले से काफी खून बह रहा था. युवक के पास से आधार कार्ड मिला है, जिसमें उसका नाम विजय वर्मा बताया जा रहा है. वह बेमेतरा वार्ड नंबर 18 का रहने वाला था. क्षेत्र के जिया गांव के स्कूल में वह पदस्थ था. मामले को लेकर पुलिस SDOP मनोज तिर्की जिला अस्पताल पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.