दंतेवाड़ा : गीदम ब्लॉक के बाघमुंडी पनेडा में एक शख्स को इलाज के लिए चारपाई में जंगल का सफर करना पड़ा. इस ब्लॉक में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को इसी तरह से चारपाई में लादकर मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है.जहां एंबुलेंस मरीज का इंतजार करती है.इसके बाद एंबुलेंस की मदद से मरीज को अस्पताल पहुंचाया जाता है.
किसे चारपाई पर ले जाया गया अस्पताल ?: आंदो पारा सोमडू नया खानी त्यौहार के लिए घर के कुछ दूर पहाड़ से पत्ता लेने गया था.इस दौरान वो पेड़ पर पत्ता तोड़ने के लिए चढ़ा.लेकिन पेड़ की टहनी पर फिसलन होने के कारण उसका पैर स्लिप कर गया. जिससे वो जमीन पर आ गिरा. पेड़ से गिरने के कारण सोमुडु को सीना पर चोट आई.
![Hospital on cot in geedam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-09-2024/cg-dnt-accident-cg10031_26092024113115_2609f_1727330475_1098.jpg)
ग्रामीणों ने एंबुलेंस तक पहुंचाया : गांव वालों को खबर मिलते ही सोमुडू को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.लेकिन अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को मशक्कत करनी पड़ी.ग्रामीणों ने 108 में कॉल करके एंबुलेंस तो बुला ली.लेकिन बाघमुंडी में सड़क ना होने के कारण गाड़ी तीन किलोमीटर पहले ही रुक गई.इसके बाद ग्रामीणों ने चारपाई में सोमुडू को लादा और तीन किलोमीटर पैदल चलकर एंबुलेंस तक पहुंचाया. 108 के ईएमटी ने तत्काल प्राथमिक उपचार किया इसके बाद देर ना करते हुए मरीज को गीदम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है.
आपको बता दें कि जिले के अंदरूनी क्षेत्र के ऐसे बहुत से गांव हैं जहां अब तक सड़क नहीं बन पाई है.इसके कारण गांव में व्यक्ति के बीमार पड़ने पर उसे खटिया पर लादकर स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाया जाता है. सड़क के लिए गांव वालों ने कई बार जिला प्रशासन को लिखित आवेदन भी दिया है,ताकि क्षेत्र में लोगों को परेशानी ना हो.लेकिन अब तक एक अदद सड़क नहीं बन सकी है. कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने गांव वालों की समस्या को लेकर गंभीरता दिखाते हुए बैठक कर इन क्षेत्रों में जल्द से जल्द सड़क निर्माण करने का निर्देश दिए हैं.
भूमाफियाओं के जाने वाले हैं अच्छे दिन, प्रशासन दर्ज करवाएगा FIR, जाना पड़ेगा जेल - Administration actionमानसून में छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट का मौसम हुआ और भी सुहाना, आपने देखा क्या ? - Chhattisgarh Shimla Mainpatमैनपाट में स्कूली शिक्षा बदहाल, नए भवन का काम लटका तो ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी में जड़ा ताला - Mainpat villagers locked school