गौरेला पेंड्रा मरवाही : बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के शहरी बेल्ट में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चेम्बर आफ कामर्स जीपीएम ने ये विशेष पहल की है. शत प्रतिशत मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. कई प्रतिष्ठानों ने वोटिंग के बाद उंगली दिखाने पर सामान खरीदी में 10 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है.
किन प्रतिष्ठानों में मिलेगा लाभ ?: इसके तहत 7 मई मंगलवार को मतदान करने के बाद उंगली में अमिट स्याही का निशान दिखाने वाले ग्राहकों को लक्ष्मी वस्त्रालय पेंड्रा, परफेक्ट कलेक्शन पेण्ड्रा से सभी ब्रांड के कपड़ों की खरीदी करने पर छूट दी जाएगी.इसके साथ ही गोयल इण्टरप्राइजेस संजय चौक पेंड्रा रोड से सभी प्लास्टिक गुड्स की खरीदी में 7 एवं 8 मई यानी दो दिन बिल में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. बालाजी फर्नीचर गुरूद्वारा के सामने अमरकंटक रोड पेण्ड्रारोड से फर्नीचर खरीदी में 7 दिनों तक 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसी तरह गौरीनंदन इंटरप्राईजेस पंचम कॉलोनी के सामने से खरीदी करने पर विशेष उपहार मिलेगा.
कई प्रतिष्ठानों ने दिया सहयोग : 7 मई मंगलवार को मतदान करने के बाद उंगली में अमिट स्याही का निशान दिखाने वाले मतदाता ग्राहकों को टेम्पल ट्री रेस्टोरेन्ट, राधिका रेस्टोरेन्ट,कान्हा स्वीट्स रेल्वे स्टेशन, पटियाला हाउस अमरपुर रोड पेंड्रा में 10 फीसदी छूट मिलेगी. यही नहीं स्वीट इंडिया पुराना बस स्टैण्ड के पास पेंड्रा में भोजन करने, खरीदी करने पर बिल में 10 प्रतिशत की छूट, महफिल रेस्टोरेन्ट मड़ना डिपो के पास पेंड्रारोड में 5 प्रतिशत छूट दी जाएगी.जिन लोगों को छूट लेना है उन्हें बस अपनी उंगली पर लगी अमिट स्याही दिखानी होगी.
आपको बता दें कि लोकतंत्र के महापर्व में जिले में खासकर शहरी क्षेत्रों में शत् प्रतिशत मतदान के लिए जीपीएम चेंबर आफ कॉमर्स ने ये पहल की है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने भी मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित किया है. लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण के मतदान दिवस 7 मई को अधिक से अधिक मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरुक किया जा रहा है.वहीं जागरूक करने व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने मतदाता ग्राहकों को 10 फीसदी छूट देने का ऐलान करके कहीं ना कहीं मतदान के प्रति लोगों की रूचि जगाई है.