रांची: राजधानी रांची में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोगों को चिलचिलाती धूप में घरों से निकलने में परेशानी हो रही है. लेकिन समाज में कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें न चाहते हुए भी सड़क पर निकलना पड़ता है. इनमें ठेला चलाने वाले मजदूर, रिक्शा चालक, टेंपो चलाक और ठेले-खोमचे वाले शामिल हैं. ऐसे में गरीब और लाचार लोगों को गर्मी से राहत प्रदान करने का बीड़ा रांची के सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाया है. सामाजिक कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर गरीब और लाचार लोगों की मदद कर रहे हैं.
रिक्शा चालकों और टेंपो चालकों के बीच ग्लूकोज और शीतल पेय पदार्थ का वितरण
इसी क्रम में शनिवार को रांची के चुटिया मोहल्ले में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रिक्शा चालकों और टेंपो चालकों और मजदूरों के बीच ग्लूकोज और अन्य शीतल पेय पदार्थ का वितरण किया. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिंह ने बताया कि जिस तरह से रांची का तापमान बढ़ता जा रहा है, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है. क्योंकि रांची में इससे पहले कभी भी इतनी गर्मी नहीं पड़ी थी. उन्होंने कहा कि इस तरह की विपरीत परिस्थिति में सभी लोगों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए, तभी हम इस तरह की आपदाओं से खुद को बचा पाएंगे.
ऐसे नेक कार्य से समाज को मिला अच्छा संदेशः पुलिस इंस्पेक्टर
सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा रिक्शा चालकों, ठेला चालकों और धूप में काम करने वाले मजदूरों के बीच शीतल पदार्थ मुहैया करवाने की बेहतर पहल पर रांची में पदस्थापित थाना प्रभारी एसके मंडल बताते हैं कि निश्चित रूप से यह हमारे समाज की एक बेहतर तस्वीर है. क्योंकि इस गर्मी में सबसे ज्यादा संघर्ष मजदूरों, रिक्शा चालकों जैसे लोगों को ही करना पड़ रहा है. ऐसे में समाज के प्रबुद्धजनों के द्वारा गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मदद पहुंचाना पूरे समाज को एक अच्छा संदेश देता है.
सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल को सराहा
वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल से लाभान्वित हो रहे रिक्शा चालक बताते हैं कि इस तरह के प्रयास से गरीब लोगों को शीतल पेय पदार्थ नसीब हो जाता है. क्योंकि रिक्शा चालक और मजदूर जैसे लोग अपने पैसे से शीतल पेय पदार्थ खरीद कर नहीं पी पाते हैं. उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल की सराहना की धन्यवाद किया.
समाज को प्रेरित करने की पहल
गौरतलब है सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा इस तरह का प्रयास निश्चित रूप से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राहत पहुंचा रहा है. जरूरत है समाज का हर वर्ग इसी प्रकार एक-दूसरे की मदद करें, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंच सके.
ये भी पढ़ें-
बिना कार्यकारिणी के चल रहा है रांची रेड क्रॉस सोसायटी, समाज सेवा की कई एक्टिविटी बंद