इंदौर। इंदौर के होटलों में कमरा लेकर रुकने के दौरान आत्महत्या करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. फिर एक बार विजयनगर थाना क्षेत्र में दूसरे दिन भी एक युवक ने होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इंदौर पुलिस के मुताबिक होटल गैलेक्सी में मुस्ताक नामक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रात में आया था. दोनों ने रुकने के लिए एक रूम लिया. रात्रि में दोनों ने एक पार्टी में भी भाग लिया. इसके बाद दोनों कमरे में चले गए.
गर्लफ्रेंड नहाने गई, इसी दौरान युवक ने जान दी
सोमवार सुबह जब युवक की गर्लफ्रेंड बाथरू में नहाने गई तो इसी दौरान युवक ने सुसाइड कर लिया. जब बाथरूम से युवती बाहर निकली तो उसका प्रेमी बेसुध अवस्था में पड़ा था. युवती ने तुरंत होटल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. होटल के स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और युवक को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की टीम ने होटल के रूप में पहुंचकर गहराई से पड़ताल की. साथ ही होटल स्टाफ के बयान लिए.
ये खबरें भी पढ़ें... पत्नी ने हाथ पर मराठी भाषा में सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या, क्या रही होगी वजह जबलपुर में एक पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, डीआईजी कार्यालय में पदस्थ था मृतक |
पबजी गेम खेलते-खेलते हुआ प्रेम प्रसंग
मुस्ताक और युवती इंदौर के ही रहने वाले हैं. ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के दौरान दोनों की पहचान हुई. फिर दोनों रिलेशन में आ गए. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है "पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऐसा बताया जाता है कि युवक व युवती लंबे समय से रिलेशन में थे." बताया जाता है कि युवती शादी के लिए युवक पर दबाव बना रही थी. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. युवक के परिजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं. युवती के बयान पुलिस ले रही है. युवती के परिजनों के भी बयान लिए जाएंगे.