इंदौर। घर के सामने पानी बहने से शुरू हुए विवाद में इंदौर में खौफनाक वारदात हुई. इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक पर चाकू से हमला किया गया. युवक की मौत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. बता दें कि इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में मुरली नामक बदमाश ने क्षेत्र में ही रहने वाले युवक योगेश उर्फ पन्नी पर चाकू से वार कर हत्या कर दी थी. ये वारदात बदमाश ने दिनदहाड़े की. पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया था कि आरोपी मुरली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मकान के अवैध हिस्से को जेसीबी से गिराया
इंदौर डीसीपी विनोद मीणा ने इंदौर नगर निगम को आरोपी के घर के अवैध हिस्से को चिह्नित करने के लिए पत्र लिखा. इसके बाद इंदौर नगर निगम ने शुक्रवार रात को आरोपी मुरली के घर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. बता दें कि योगेश व आरोपी मुरली के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. घटना के एक दिन पहले रात में भी योगेश उर्फ पन्नी और मुरली में पुरानी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद जब सुबह मुरली ने योगेश को देखा तो फिर दोनों के बीच विवाद हो गया.
ये खबरें भी पढ़ें... शिकारपुरा में करीब 25 मकानों के पक्के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, नगर निगम की बड़ी कार्रवाई मुरैना में मंदिर की जमीन पर किए गए कब्जे पर चला बुलडोजर, लोगों ने जमकर किया विरोध |
चाकू से हमले के दौरान लोगों ने बचाने की कोशिश की
विवाद के दौरान मुरली ने चाकू से योगेश उर्फ पन्नी पर हमला कर हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुए इस हमले को रोकने की कोशिश मौके पर मौजूद कई लोगों ने की. लेकिन मुरली नहीं रुका और चाकुओं से वार करता रहा. इस मामले में इंदौर डीसीपी विनोद मीणा का कहना है "आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है. ये सबक उन लोगों के लिए जो शहर में दहशत फैलाने की कोशिश करते हैं."