इंदौर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सोमवार को असम और मणिपुर दौरे के बाद आखिरकार मोदी सरकार भी अब पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर एक्शन मोड में है. लिहाजा सरकार के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अब असम और मेघालय जाएंगे. सिंधिया वहां दोनों राज्यों में केंद्र की तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ मुख्यमंत्री के साथ मिलकर योजनाओं की समीक्षा करेंगे. 11 जुलाई को इंदौर में सिंधिया ने स्पष्ट किया कि वह शनिवार से असम और मेघालय के दौरे पर रहेंगे. जहां वे दोनों राज्यों में तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे.
राहुल गांधी ने किया था असम और मणिपुर का दौरा
दरअसल, बीते दिनों राहुल गांधी असम के कछार जिले के बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात के बाद मणिपुर दौरे पर थे. राहुल गांधी ने जिरिबाम के एक राहत शिविर का भी दौरा किया था. वहां उन्होंने साल भर से चल रही जातिगत हिंसा से प्रभावित लोगों से बातचीत की थी. दरअसल, लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार पूर्वोत्तर के दौरे पर गए थे. जहां उन्होंने असम और मणिपुर के कांग्रेस नेताओं से चर्चा के बाद राहत क्षेत्र में शरणार्थियों से चर्चा की है, हालांकि कल राहुल गांधी के पूर्वोत्तर राज्यों से लौटने के बाद केंद्र सरकार भी अब एक्शन मोड में है.
राहुल गांधी ने मणिपुर और पूर्वोत्तर राज्यों में सवाल उठाया कि इतनी हिंसा के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन राज्यों में नहीं आए, जबकि उन्हें इन राज्यों का दौरा करना था. अब मोदी सरकार के निर्देश पर केंद्र में पूर्वोत्तर राज्यों के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया असम और मेघालय का रुख करने जा रहे हैं. गुरुवार को इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि शुक्रवार से असम और मेघालय के दौरे पर रहेंगे. जहां दोनों राज्यों में तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे.