ETV Bharat / state

राहुल के मणिपुर दौरे के बाद केंद्र सरकार का डैमेज कंट्रोल, ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे इन राज्यों का दौरा - Scindia Assam Meghalaya tour - SCINDIA ASSAM MEGHALAYA TOUR

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 12 जुलाई को असम और मेघालय जाकर वहां के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर केंद्र की तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे. ये जानकारी सिंधिया ने गुरुवार को इंदौर में दी.

SCINDIA ASSAM MEGHALAYA TOUR
ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे इन राज्यों का दौरा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 9:58 PM IST

इंदौर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सोमवार को असम और मणिपुर दौरे के बाद आखिरकार मोदी सरकार भी अब पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर एक्शन मोड में है. लिहाजा सरकार के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अब असम और मेघालय जाएंगे. सिंधिया वहां दोनों राज्यों में केंद्र की तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ मुख्यमंत्री के साथ मिलकर योजनाओं की समीक्षा करेंगे. 11 जुलाई को इंदौर में सिंधिया ने स्पष्ट किया कि वह शनिवार से असम और मेघालय के दौरे पर रहेंगे. जहां वे दोनों राज्यों में तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे इन राज्यों का दौरा (Etv Bharat)

राहुल गांधी ने किया था असम और मणिपुर का दौरा

दरअसल, बीते दिनों राहुल गांधी असम के कछार जिले के बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात के बाद मणिपुर दौरे पर थे. राहुल गांधी ने जिरिबाम के एक राहत शिविर का भी दौरा किया था. वहां उन्होंने साल भर से चल रही जातिगत हिंसा से प्रभावित लोगों से बातचीत की थी. दरअसल, लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार पूर्वोत्तर के दौरे पर गए थे. जहां उन्होंने असम और मणिपुर के कांग्रेस नेताओं से चर्चा के बाद राहत क्षेत्र में शरणार्थियों से चर्चा की है, हालांकि कल राहुल गांधी के पूर्वोत्तर राज्यों से लौटने के बाद केंद्र सरकार भी अब एक्शन मोड में है.

ये भी पढ़ें:

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरा किया वादा, सरकारी स्कूल की जमीन से हटवाया कब्जा

ज्योतिरादित्य सिंधिया का राहुल गांधी पर जोरदार हमला, बोले-अपने गिरेबान में झांके, हारे फिर भी अहंकार बाकी

राहुल गांधी ने मणिपुर और पूर्वोत्तर राज्यों में सवाल उठाया कि इतनी हिंसा के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन राज्यों में नहीं आए, जबकि उन्हें इन राज्यों का दौरा करना था. अब मोदी सरकार के निर्देश पर केंद्र में पूर्वोत्तर राज्यों के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया असम और मेघालय का रुख करने जा रहे हैं. गुरुवार को इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि शुक्रवार से असम और मेघालय के दौरे पर रहेंगे. जहां दोनों राज्यों में तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे.

इंदौर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सोमवार को असम और मणिपुर दौरे के बाद आखिरकार मोदी सरकार भी अब पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर एक्शन मोड में है. लिहाजा सरकार के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अब असम और मेघालय जाएंगे. सिंधिया वहां दोनों राज्यों में केंद्र की तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ मुख्यमंत्री के साथ मिलकर योजनाओं की समीक्षा करेंगे. 11 जुलाई को इंदौर में सिंधिया ने स्पष्ट किया कि वह शनिवार से असम और मेघालय के दौरे पर रहेंगे. जहां वे दोनों राज्यों में तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे इन राज्यों का दौरा (Etv Bharat)

राहुल गांधी ने किया था असम और मणिपुर का दौरा

दरअसल, बीते दिनों राहुल गांधी असम के कछार जिले के बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात के बाद मणिपुर दौरे पर थे. राहुल गांधी ने जिरिबाम के एक राहत शिविर का भी दौरा किया था. वहां उन्होंने साल भर से चल रही जातिगत हिंसा से प्रभावित लोगों से बातचीत की थी. दरअसल, लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार पूर्वोत्तर के दौरे पर गए थे. जहां उन्होंने असम और मणिपुर के कांग्रेस नेताओं से चर्चा के बाद राहत क्षेत्र में शरणार्थियों से चर्चा की है, हालांकि कल राहुल गांधी के पूर्वोत्तर राज्यों से लौटने के बाद केंद्र सरकार भी अब एक्शन मोड में है.

ये भी पढ़ें:

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरा किया वादा, सरकारी स्कूल की जमीन से हटवाया कब्जा

ज्योतिरादित्य सिंधिया का राहुल गांधी पर जोरदार हमला, बोले-अपने गिरेबान में झांके, हारे फिर भी अहंकार बाकी

राहुल गांधी ने मणिपुर और पूर्वोत्तर राज्यों में सवाल उठाया कि इतनी हिंसा के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन राज्यों में नहीं आए, जबकि उन्हें इन राज्यों का दौरा करना था. अब मोदी सरकार के निर्देश पर केंद्र में पूर्वोत्तर राज्यों के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया असम और मेघालय का रुख करने जा रहे हैं. गुरुवार को इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि शुक्रवार से असम और मेघालय के दौरे पर रहेंगे. जहां दोनों राज्यों में तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.