इंदौर। सिख समाज के संगठन मध्य प्रदेश सिख यूथ फोरम के बैनर तले लोगों ने ज्ञापन सौंपा. सिख समाज के युवाओं ने संभाग आयुक्त कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. मध्य प्रदेश सिख यूथ फोरम के अध्यक्ष नरेंद्र सलूजा का कहना "विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में भारत की छवि खराब करने के उद्देश्य से बयान दिया गया है. वहां पर सिख समाज पर भी टिप्पणी की गई. इस कारण सिख समाज काफी आहत है."
'अमेरिकी में सिख विरोधी बयान दिया'
सलूजा का कहना है "राहुल गांधी ने अमेरिका में सिख विरोधी बयान दिया है. राहुल गांधी कैसे कहते हैं कि सिख समाज को पगड़ी पहनने की अनुमति कब मिलेगी, सिखों को कलावा पहनने की अनुमति कब मिलेगी, गुरुद्वारा जाने की अनुमति कब मिलेगी. भारत में सिख समाज काफी सौहार्दपूर्ण तरीके से रहता है. राहुल गांधी के बयान से सिखों में रोष है. सिख समाज के लोग भारत में तमाम उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं लेकिन राहुल गांधी ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है."
ये खबरें भी पढ़ें... राहुल गांधी के बयान पर शिवराज का पलटवार, देश की छवि खराब करना देशद्रोह जैसा |
भारत की छवि खराब करने का आरोप
सिख समाज का कहना है कि राहुल गांधी ने विदेश में इस तरह का जो बयान दिया है, वह काफी निंदनीय है. इससे भारत की छवि खराब हुई है. इसी कारण आहत होकर आज राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपकर कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. यदि राहुल गांधी पर कार्रवाई नहीं होती है तो आने वाले दिनों में सिख समाज पुरजोर तरीके से विरोध प्रदर्शन करेगा. राहुल गांधी को सिख समाज से माफी मांगनी चाहिए.