इंदौर। युवक की आत्महत्या मामले में पुलिस ने दो सुसाइड नोट बरामद किए हैं. जिनमें से एक फटा हुआ है तो वहीं दूसरे में साफ-साफ सुसाइड की वजह लिखी है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया "द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले भारत ने आत्महत्या की है. वह सेल्समैन था. एक महिला के साथ उसके संबंध थे. उस पर काफी कर्ज हो गया था. दो सुसाइड नोट मिले हैं. जिनमें से एक सुसाइड नोट फटा हुआ है, जिनके टुकड़े पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. इसी आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है."
रुपये दोगुना करने के नाम पर महिला को ठगा
इंदौर के राजेंद्र नगर में टोटके के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. अभिलाषा द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई कि उनके यहां पर मांगने वाली एक महिला आई थी. महिला ने उसे बातों-बातों में फंसा लिया. उसने कहा "मेरे पास दैवीय शक्ति है. तुम्हारे घर में जो सोने चांदी के जेवरात हैं उनके साथ जो नगदी रुपए हैं वह दोगुना कर देगी." झांसे में आई महिला ने घर में रखे हुए 41 हजार नगद और सोने चांदी के जेवरात महिला के सामने कपड़े में रख दिए. इसके बाद महिला ने उसे आंखें बंद करने को कहा. आंखें बंद करते ही महिला फरार हो गई. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
ALSO READ: मुरैना में डीएसपी के गनर ने किया सुसाइड, मानसिक तनाव में उठाया आत्मघाती कदम इंदौर से लापता नाबालिग ने होटल से लगाई छलांग, रात में 5 युवकों के साथ उज्जैन पहुंची थी लड़की |
इंदौर में होटल से पकड़े 16 जुआरी
इंदौर के लसूडिया पुलिस ने एक होटल से 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 76 हजार नगद बरामद किए गए हैं. आरोपी शिवराज, मनोज, उमेश, योगेश, राहुल, गर्वित, दीपक, बसंतीलाल, विजय, अमर, बालू, दीपक, फिरोज, संतोष, दिनेश, छगन, महेश, फूलचंद, साजिद, प्रदीप, अक्षत सहित अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिन पर जुआ एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई है. इनके पुराने आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है. इस मामले में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.