इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र में वाहन से कट मारने की बात को लेकर वाहन चालक इतना आगबबूला हो गया कि उसने आदिवासी युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की. भंवरकुआ थाना क्षेत्र में रहने वाले देपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा "वह प्रतीक्षा ढाबे से पैदल ही अपने सैलून जा रहा था. इसी दौरान रितेश राजपूत बाइक से निकाला. उसकी बाइक को देपाल की बाइक से कट लग गया. इस पर उसने रितेश राजपूत को बाइक ठीक से चलाने की बात कही."
समझाइश देने पर बेरहमी से पीटा
इसी नसीहत से गुस्साए रितेश राजपूत ने देपाल की शर्ट की कॉलर पकड़ते हुए कहा "मुझे पहचानते नहीं हो मैं क्षेत्र का लिस्टेड गुंडा हूं." उसके बाद जमकर मारपीट की. इसके बाद देपाल वहां से जैसे तैसे जान बचाकर भागा तो रितेश ने पीछा कर उसे रोक लिया. इसी दौरान रितेश का एक और साथी एक युवती को लेकर वहां पर पहुंचा. फिर रितेश और उसके साथी ने भी उसकी पिटाई की. इस दौरान देपाल से रितेश ने अपने जूते के लेस भी बीच सड़क पर बंधवाए. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
ये खबरें भी पढ़ें... थाने के बाहर खुलेआम हुई मारपीट, झुंड ने मिलकर 1 युवक को बेरहमी से पीटा गरीब आदिवासी की जमीन पर जबरन कब्जा, विरोध किया तो बेरहमी से पीटा, भीड़ ने किया पथराव तो भागे हमलावर |
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सिखाया सबक
इसके बाद पीड़ित देपाल भंवरकुआं थाने पर पहुंचा. पुलिस ने रितेश राजपूत के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही. इस मामले में एडिशनल डीसीपी आनंद यादव का कहना "आरोपी युवक के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है." पुलिस ने आरोपी रितेश राजपूत क्षेत्र में जुलूस भी निकाला. आरोपी को मौके पर ले जाकर कान पकड़कर उठाबैठक लगवाई.