ETV Bharat / state

इंदौर में आपसी सहमति से हटेंगे एक दर्जन से ज्यादा धार्मिक स्थल, ट्रैफिक में सुधार के लिए शुरू हुआ महा अभियान - Indore religious encroachments - INDORE RELIGIOUS ENCROACHMENTS

शहर में ट्रैफिक के सुधार के लिए शुरू हुए अभियान के चलते अब उन धार्मिक स्थलों को भी शिफ्ट किया जा रहा है जो कहीं न कहीं ट्रैफिक में बाधा बन रहे हैं. गुरुवार को पहली बार शहर के बियाबान क्षेत्र में आपसी सहमति से एक धार्मिक स्थल को हटाया गया.

INDORE RELIGIOUS ENCROACHMENTS
इंदौर में आपसी सहमति से हटेंगे एक दर्जन से ज्यादा धार्मिक स्थल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 5:18 PM IST

इंदौर : प्रदेश के तमाम शहरों में मुख्य सड़कें और उनके आसपास कई धार्मिक स्थल मौजूद हैं जो भारी ट्रैफिक के दौरान यातायात में बाधक बनते हैं. लिहाजा शहर हित में सभी पक्षों से चर्चा के बाद इस तरह के धार्मिक स्थलों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है. गुरुवार को पहले चरण में इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से गंगवाल बस स्टैंड के बीच आ रही एक दरगाह को शिफ्ट किया गया.

जानकारी देते कलेक्टर आशीष सिंह (Etv Bharat)

आपसी सहमति के बाद शिफ्ट की दरगाह

यहां पूर्व में भी नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए कई बाधक निर्माण को हटाने के कार्रवाई की गई थी. इस मामले में धार्मिक स्थल से जुड़े सभी पक्षों से इंदौर जिला प्रशासन द्वारा लगातार चर्चा की जा रही थी. लिहाजा इस मामले में सकारात्मक चर्चा के बाद विभाग द्वारा गुरुवार सुबह दरगाह को पास ही शिफ्ट कर दिया गया. इस दौरान कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, '' शहर में जितने भी मार्ग हैं जिनमें कहीं न कहीं धार्मिक स्थल बाधा बन रहे हैं उन्हें आपसी सहमति से हटाने के प्रयास किया जा रहे हैं. पहले चरण में करीब एक दर्जन धार्मिक स्थलों के बारे में पता चला है जिसे शिफ्ट करने के लिए आपसी सहमति से चर्चा करके उन्हें शिफ्ट किया जाएगा.''

Read more -

इंदौर और शारजाह के बीच कनेक्ट हुई एयर सर्विस, जानिए उड़ान का समय और दिन

गौरतलब है नगर निगम के द्वारा गंगवाल बस स्टैंड से लेकर सरवटे बस स्टैंड तक सड़क को जोड़ने के लिए निर्माण किया जा रहा है, जिससे राहगीरों को आवाजाही में काफी सहूलियत होगी.

इंदौर : प्रदेश के तमाम शहरों में मुख्य सड़कें और उनके आसपास कई धार्मिक स्थल मौजूद हैं जो भारी ट्रैफिक के दौरान यातायात में बाधक बनते हैं. लिहाजा शहर हित में सभी पक्षों से चर्चा के बाद इस तरह के धार्मिक स्थलों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है. गुरुवार को पहले चरण में इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से गंगवाल बस स्टैंड के बीच आ रही एक दरगाह को शिफ्ट किया गया.

जानकारी देते कलेक्टर आशीष सिंह (Etv Bharat)

आपसी सहमति के बाद शिफ्ट की दरगाह

यहां पूर्व में भी नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए कई बाधक निर्माण को हटाने के कार्रवाई की गई थी. इस मामले में धार्मिक स्थल से जुड़े सभी पक्षों से इंदौर जिला प्रशासन द्वारा लगातार चर्चा की जा रही थी. लिहाजा इस मामले में सकारात्मक चर्चा के बाद विभाग द्वारा गुरुवार सुबह दरगाह को पास ही शिफ्ट कर दिया गया. इस दौरान कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, '' शहर में जितने भी मार्ग हैं जिनमें कहीं न कहीं धार्मिक स्थल बाधा बन रहे हैं उन्हें आपसी सहमति से हटाने के प्रयास किया जा रहे हैं. पहले चरण में करीब एक दर्जन धार्मिक स्थलों के बारे में पता चला है जिसे शिफ्ट करने के लिए आपसी सहमति से चर्चा करके उन्हें शिफ्ट किया जाएगा.''

Read more -

इंदौर और शारजाह के बीच कनेक्ट हुई एयर सर्विस, जानिए उड़ान का समय और दिन

गौरतलब है नगर निगम के द्वारा गंगवाल बस स्टैंड से लेकर सरवटे बस स्टैंड तक सड़क को जोड़ने के लिए निर्माण किया जा रहा है, जिससे राहगीरों को आवाजाही में काफी सहूलियत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.