इंदौर। हाई स्पीड ट्रेनों के लिए अब मध्य प्रदेश के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में भी तेजी से विकास और विस्तार किया जा रहा है. जिसके जरिए विभिन्न रूटों पर हाई स्पीड ट्रेनों को चलाया जा सके. फिलहाल इसकी शुरुआत रतलाम रेल मंडल के द्वारा राऊ से डॉ अंबेडकर नगर के बीच होने जा रही है. जहां रेलवे लाइन की दोहरीकरण के बाद 130 की गति से रेल को दौड़ाने के लिए स्पीड ट्रायल किया जा रहा है. स्पीड ट्रायल के दौरान कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए पहली बार पूरे रूट पर घर-घर मुनादी भी हो रही है.
राऊ और अंबेडकर नगर के बीच रेलवे दोहरीकरण का काम
दरअसल, रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम इंदौर से राऊ और डॉक्टर अंबेडकर नगर के बीच किया जा रहा है. इस काम के लिए रेलवे ने 15 दिनों का मेगा ब्लॉक भी लिया है. अब यह काम लगभग पूरा हो चुका है. इसके बाद अब रेलवे ने यहां स्पीड ट्रायल का काम शुरू कर दिया है. 28 से 29 मई को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा यहां निरीक्षण किया जा रहा है. ट्रायल के दौरान यहां 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से इंजन दौड़ाया जाएगा. ऐसे में रेलवे ने आम लोगों से ट्रैक से दूरी बनाए रखने की अपील की है. इसके साथ ही रेलवे के द्वारा राऊ से डॉ अंबेडकर नगर तक लगातार अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है, ताकि ट्रायल के दौरान किसी तरह का हादसा ना हो सके.
यहां पढ़ें... इन मार्गाें पर आने जाने वाले रेल यात्री जरूर पढ़ें ये खबर, अब दिसंबर तक चलेंगी ये 7 समर स्पेशल ट्रेन |
29 मई से होगा स्पीड ट्रायल
रेलवे पीआरओ खेमराज मीना के मुताबिक राऊ और डॉ आंबेडकर स्टेशन के बीच दोहरीकरण के साथ ही विधुतीकरण और पुल पुलिया का निर्माण लगभग पूरा हो चूका है. अधिकारियों द्वारा दौरा करके ट्रैक की गुणवत्ता की जांच की जा रही है. भविष्य को देखते हुए इस ट्रैक को अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटे के हिसाब से तैयार किया गया है. 29 मई को यहां सीआरएस के द्वारा स्पीड ट्रायल किया जाएगा. बता दें की इस नए दोहरीकरण लाइन पर निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की जांच की जाएगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो सीआरएस द्वारा इस रूट पर यात्री ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी जाएगी.