ETV Bharat / state

रणजीत हनुमान मंदिर में प्रभात फेरी और बड़े आयोजन, करोड़ों की लागत से संवरेगा दरबार - Indore Ranjit Hanuman Temple - INDORE RANJIT HANUMAN TEMPLE

इंदौर के प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर में दिनों दिन भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर के विकास के लिए जिला प्रशासन 7 करोड़ रुपये की लागत से मंदिर को संवारने जा रहा है. बता दें कि लंबे वक्त से मंदिर में व्यापक सुविधाएं विकसित किये जाने की मांग उठ रही थी.

INDORE RANJIT HANUMAN TEMPLE
संवरेगा रणजीत हनुमान मंदिर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 7:01 AM IST

Updated : Aug 31, 2024, 11:20 AM IST

इंदौर: इंदौर का प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर अब दान राशि से संवारा जाएगा. इंदौर जिला प्रशासन ने इसके लिए कार्य योजना बनाने की तैयारी कर ली है. जिसके तहत मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए अनेक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगीं. इंदौर जिला प्रशासन के मुताबिक, 7 करोड़ रुपए की धनराशि से यह विकास कार्य होंगे. जिसे लेकर व्यापक योजना तैयार की गई है. कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि, ''कार्ययोजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा के बाद सुझाव लेकर इसे अंतिम रूप दिया जायेगा और जल्द ही कार्य शुरू किये जायेंगे.''

आशीष सिंह, कलेक्टर इंदौर (ETV Bharat)

मंदिर पर खर्च होंगे 7 करोड़ रुपये
दरअसल विगत कई वर्षों की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या बेहद बढ़ गई है. श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से दर्शन कराने की व्यवस्था भी विकसित करने की जरूरत है. समय-समय पर बड़े धार्मिक आयोजन भी होते है. अनेक त्योहार, पर्व आदि भी धूमधाम से मनाये जाते हैं, इनमें भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. इन सब को देखते हुए मंदिर का संपूर्ण विकास कराया जाना जरूरी है. बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा जन सहयोग से विकास कार्य कराये जाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है. विकास कार्यों पर लगभग 7 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है.

Also Read:

कृष्ण भजन से यहां बराबर हो गया था तराजु, मुरली वाले की लीला ने सबको किया हैरान, रीवा में मौजूद है चमत्कारिक मंदिर

श्रीकृष्ण और सुदामा की सच्ची दोस्ती की गवाही देता दूनिया का एकमात्र मंदिर, यहीं प्रभू के हिस्से के चने खा गए थे सुदामा

श्रीकृष्ण का चमत्कारी मंदिर, मूर्ति बदलती है रूप, आंगन में गूंजमान कान्हा जी की पायल की आवाज

मंदिर में होते हैं हर साल बड़े आयोजन
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि, ''मंदिर को लेकर कार्ययोजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा के बाद सुझाव लेकर इसे अंतिम रूप दिया जायेगा और जल्द ही कार्य शुरू किये जायेंगे.'' गौरतलब हो कि में इंदौर का प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर शहर के पश्चिम क्षेत्र में मौजूद है, जिनके हजारों की संख्या में भक्त हैं. यहां हर साल बड़े पैमाने पर प्रभात फेरी के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न किए जाते हैं. मंदिर के प्रति लगातार लोगों की बढ़ती आस्था के चलते अब यहां व्यापक सुविधा विकसित करने की मांग उठ रही है, जिसे लेकर अब यह कार्य योजना तैयार की गई है.

इंदौर: इंदौर का प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर अब दान राशि से संवारा जाएगा. इंदौर जिला प्रशासन ने इसके लिए कार्य योजना बनाने की तैयारी कर ली है. जिसके तहत मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए अनेक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगीं. इंदौर जिला प्रशासन के मुताबिक, 7 करोड़ रुपए की धनराशि से यह विकास कार्य होंगे. जिसे लेकर व्यापक योजना तैयार की गई है. कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि, ''कार्ययोजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा के बाद सुझाव लेकर इसे अंतिम रूप दिया जायेगा और जल्द ही कार्य शुरू किये जायेंगे.''

आशीष सिंह, कलेक्टर इंदौर (ETV Bharat)

मंदिर पर खर्च होंगे 7 करोड़ रुपये
दरअसल विगत कई वर्षों की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या बेहद बढ़ गई है. श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से दर्शन कराने की व्यवस्था भी विकसित करने की जरूरत है. समय-समय पर बड़े धार्मिक आयोजन भी होते है. अनेक त्योहार, पर्व आदि भी धूमधाम से मनाये जाते हैं, इनमें भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. इन सब को देखते हुए मंदिर का संपूर्ण विकास कराया जाना जरूरी है. बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा जन सहयोग से विकास कार्य कराये जाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है. विकास कार्यों पर लगभग 7 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है.

Also Read:

कृष्ण भजन से यहां बराबर हो गया था तराजु, मुरली वाले की लीला ने सबको किया हैरान, रीवा में मौजूद है चमत्कारिक मंदिर

श्रीकृष्ण और सुदामा की सच्ची दोस्ती की गवाही देता दूनिया का एकमात्र मंदिर, यहीं प्रभू के हिस्से के चने खा गए थे सुदामा

श्रीकृष्ण का चमत्कारी मंदिर, मूर्ति बदलती है रूप, आंगन में गूंजमान कान्हा जी की पायल की आवाज

मंदिर में होते हैं हर साल बड़े आयोजन
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि, ''मंदिर को लेकर कार्ययोजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा के बाद सुझाव लेकर इसे अंतिम रूप दिया जायेगा और जल्द ही कार्य शुरू किये जायेंगे.'' गौरतलब हो कि में इंदौर का प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर शहर के पश्चिम क्षेत्र में मौजूद है, जिनके हजारों की संख्या में भक्त हैं. यहां हर साल बड़े पैमाने पर प्रभात फेरी के साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न किए जाते हैं. मंदिर के प्रति लगातार लोगों की बढ़ती आस्था के चलते अब यहां व्यापक सुविधा विकसित करने की मांग उठ रही है, जिसे लेकर अब यह कार्य योजना तैयार की गई है.

Last Updated : Aug 31, 2024, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.